असल न्यूज़: पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में रविवार शाम 22 वर्षीय युवक देव की चाकू गोदकर हत्या के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी रोष देखने को मिला. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को एंबुलेंस में लेकर विकास मार्ग पहुंचे और सड़क पर जाम लगा दिया. गुस्से में भरे परिजनों ने एंबुलेंस से शव निकालकर सड़क पर रखने की कोशिश की, लेकिन मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल ने ऐसा होने से रोक दिया और समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया. परिजनों का कहना था कि आरोपी इलाके में पहले भी हत्या कर चुका है, बावजूद इसके वह खुलेआम घूमता रहा और अब दूसरी जान ले ली उन्होंने मांग की कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए ताकि कोई और उसकी हिंसा का शिकार न बने.
शकरपुर इलाके में बीते रविवार को हुई हत्या
पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में बीते रविवार को 22 साल के युवक की इलाके के बदमाश ने बीच बाजार में चाकू गोद कर हत्या कर दी. आरोपी ने 1 साल पहले भी इसी इलाके में अपने एक दोस्त की चाकू गोद कर इसलिए हत्या कर दी थी कि उसने मोबाइल खरीदने की पार्टी देने से इनकार कर दिया था.
मृतक परचून की दुकान चलाता था
मृतक युवक की पहचान देव के तौर पर हुई है. देव शकरपुर इलाके का रहने वाला था और इलाके में ही परचून की दुकान चलाता था. देव के भाई सुनील ने बताया कि वह रविवार शाम शॉपिंग करने के लिए गए थे तो किसी ने फोन कर बताया कि उसके भाई की हत्या कर दी गई है. वह तुरंत मौके पर पहुंचे घटनास्थल पर चारों तरफ खून बिखरा हुआ था, मौके पर जमा भीड़ में बताया कि उनके भाई को अस्पताल ले जाया जा चुका है इस जानकारी के बाद वह तुरंत अस्पताल पहुंचे तब तक उसके भाई की मौत हो चुकी थी.
आरोपी पहले भी इलाके में कर चुका है हत्या
मृतक के भाई सुनील ने बताया कि उनके भाई की इलाके में ही रहने वाले एक लड़के ने चाकू मारकर हत्या की है. आरोपी पहले भी इलाके में रहने वाले अपने दोस्त को इसलिए एक चाकू मार दिया था क्योंकि उसने उसे मोबाइल खरीदने की पार्टी नहीं दी थी उसे वक्त उसे पकड़ लिया गया था लेकिन नाबालिक होने की वजह से जल्दी छूट कर बाहर आ गया.
डीसीपी अभिषेक धनियना ने दी जानकारी
डीसीपी अभिषेक धनियना ने बताया कि सूचना मिलते ही शकरपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. वही, सरेआम हुई इस हत्या को लेकर क्षेत्र के लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. वह कभी भी बड़ी से बड़ी वारदात को अंजाम देने से नहीं डरते है.

