असल न्यूज़: दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां किराये पर रह रहे दंपती ने मकान मालकिन की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि किरायेदार दंपती 5-6 महीने का किराया नहीं दिया था।
गाजियाबाद जिले के राजनगर एक्सटेंशन की औरा चिमेरा सोसाइटी (Aura Chimera Socity) में दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया है। किरायेदार दंपती पति-पत्नी ने किराया मांगने आई मकान मालकिन के सिर पर पहले कुकर से हमला कर दिया। इसके बाद दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव के टुकड़े किए और एक सूटकेस में भरकर बेड के अंदर छिपा दिया। संदेह गहराने पर सोसाइटी के लोग फ्लैट तक पहुंचे तो आरोपियों ने भागने की कोशिश की। लोगों ने दोनों को पकड़ लिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है।
बताया जा रहा है कि दंपती पति-पत्नी 5-6 महीने से किराया नहीं दिया था। मकान मालकिन जब किराया मांगने आई तो दोनों मिलकर हत्या कर दी। इस वारादात से आसपास के लोग और पड़ोसी हैरान हैं। वहीं, पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है।
पिलखुआ में भी सूटकेस में मिली थी लाश
बता दें कि अभी हाल ही में कुछ ऐसी ही वारदात हापुड़ के पिलखुआ से सामने आई थी। यहां एक सूटकेस में महिला का शव मिला था। पिलखुआ पुलिस ने इस मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि उसने मेड के साथ दुष्कर्म किया था और उसका वीडियो बना लिया था। मेड इसकी शिकायत पुलिस से करने की बात कहती थी। जिसके चलते उसने हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में दोनों को जेल भेज दिया है।

