Monday, January 12, 2026
Google search engine
Homeस्वास्थ्यदिल्ली-NCR में कोहरे और विजिबिलिटी बेहद कम...जानें मौसम और एक्यूआई का हाल.

दिल्ली-NCR में कोहरे और विजिबिलिटी बेहद कम…जानें मौसम और एक्यूआई का हाल.

असल न्यूज़: दिसंबर का महीना जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा कड़ाके की ठंड का दौर भी बढ़ता जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में सर्दी का सितम लोगों को परेशान कर रहा। घने कोहरे ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। दिल्ली-एनसीआर की स्थिति ज्यादा अलग नहीं है। तापमान में गिरावट के साथ ही गुरुवार को घना कोहरे ने रेल, सड़क और हवाई यातायात को काफी प्रभावित किया है।

रात ढाई बजे से कोहरा बढ़ने लगा, ऐसे में तड़के सुबह जो भी घरों से बाहर निकले उन्हें लो विजिबिलिटी के चलते मुश्किलों को सामना करना पड़ा। दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट की आवाजाही पर असर नजर आया। बात करें एक्यूआई की तो दिल्ली-एनसीआर में कई जगह ये 400 के पार रिकॉर्ड किया गया।

दिल्ली-एनसीआर ने स्मॉग ने बढ़ाई टेंशन

राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण एक बार फिर गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के अधिकांश इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बेहद खराब से लेकर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है। केंद्रीय और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और आईएमडी के स्टेशनों से जारी आंकड़ों के मुताबिक कई स्थानों पर एक्यूआई 350 से ऊपर है। वहीं, कुछ इलाकों में यह 400 के पार पहुंच चुका है, जिससे आम जनजीवन पर सीधा असर पड़ रहा है।

कहां-किस एरिया में कितना रहा एक्यूआई

दिल्ली की बात करें तो आनंद विहार में एक्यूआई 418, विवेक विहार में 412, वजीरपुर में 403, रोहिणी में 397, अशोक विहार में 392, चांदनी चौक में 387, आरके पुरम में 383, सिरीफोर्ट में 382 और बवाना में 380 दर्ज किया गया। इसके अलावा, डीटीयू दिल्ली में एक्यूआई 378, डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 361, श्री अरबिंदो मार्ग में 318 और सीआरआरआई मथुरा रोड पर 324 रिकॉर्ड किया गया। अधिकांश इलाकों में प्रदूषण ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है।

गाजियाबाद में हालात चिंताजनक

गाजियाबाद में भी हालात चिंताजनक हैं। वसुंधरा इलाके में एक्यूआई 401, संजय नगर में 332, इंदिरापुरम में 324 और लोनी में 311 दर्ज किया गया। वहीं नोएडा में सेक्टर-1 का एक्यूआई 410, सेक्टर-125 में 373, सेक्टर-116 में 364 और सेक्टर-62 में 334 रिकॉर्ड किया गया। इन आंकड़ों से साफ है कि पूरा एनसीआर प्रदूषण की चपेट में है। प्रदूषण के साथ-साथ मौसम ने भी परेशानी बढ़ा दी है।

घने कोहरे ने थामी रफ्तार

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार एनसीआर में सुबह और शाम घना से मध्यम कोहरा देखने को मिल रहा है। 18 से 20 दिसंबर तक तापमान अधिकतम 23 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। कोहरे के कारण दृश्यता में भारी कमी दर्ज की जा रही है। इसी को देखते हुए यमुना एक्सप्रेसवे पर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

जानें विजिबिलिटी को लेकर क्या है अपडेट

मौसम विभाग से जारी अलर्ट और रोड सेफ्टी प्रबंधन कमेटी के निर्देशों के अनुसार यदि दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच रहती है तो एक्सप्रेसवे पर वाहनों को आगे जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसी स्थिति में वाहनों को फैसिलिटी सेंटर पर रोक दिया जाएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक तेज हवाएं या बारिश नहीं होती, तब तक प्रदूषण और कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम है। ऐसे में लोगों को अनावश्यक बाहर निकलने से बचने, मास्क का उपयोग करने और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments