Monday, January 12, 2026
Google search engine
Homecrime newsबिजवासन गांव में बन रहे थे नकली दवा और कॉस्मेटिक्स, क्राइम ब्रांच...

बिजवासन गांव में बन रहे थे नकली दवा और कॉस्मेटिक्स, क्राइम ब्रांच ने छापा मार मालिक को किया गिरफ्तार

असल न्यूज़: नकली दवा और डुप्लिकेट कॉस्मेटिक्स बनाने की फैक्ट्री बिजवासन गांव में चल रही थी। क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने रेड कर मालिक प्रमोद कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है। फार्म हाउस किराए पर लेकर चल रही फैक्ट्री से 600 किग्रा स्टीयरिक एसिड, खाली डिब्बे, पैकेजिंग और मैन्युफैक्चरिंग मशीनें, नामी कंपनी की क्रीम और हेयर रिमूवल क्रीम के लगभग 800-800 डिब्बे समेत काफी माल बरामद किया है। कच्चे माल के सोर्स और डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क को खंगाला जा रहा है, ताकि सप्लाई चेन को खत्म किया जा सके। प्रमोद पर 2006 में सदर बाजार थाने में कॉपीराइट का एक केस दर्ज मिला।

अवैध फैक्ट्री में छापा मारकर मालिक को किया गिरफ्तार

डीसीपी (क्राइम) आदित्य गौतम के मुताबिक, साइबर सेल के एसीपी अनिल शर्मा के सुपरविजन में बनी इंस्पेक्टर मनजीत कुमार की टीम ने 12 दिसंबर को गाजियाबाद जिले के लोनी से श्रीराम उर्फ विशाल गुप्ता और गौरव भगत को गिरफ्तार किया था। इनसे 2.2 करोड़ रुपये की नकली दवा और कॉस्मेटिक्स रिकवर हुआ था। दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि प्रमोद कुमार गुप्ता एक अवैध फैक्ट्री चला रहा है, जहां नकली बेटनोवेट-सी ऑइंटमेंट बनती है। आरोपी प्रमोद को बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया।

भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद

बिजवासन गांव स्थित अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा, जो किराए के फार्म हाउस में चल रही थी। ड्रग इंस्पेक्टर ने सैंपल लिए। इसके बाद भारी मात्रा में कच्चा माल, तैयार प्रोडक्ट, पैकेजिंग का सामान और मैन्युफैक्चरिंग मशीनरी बरामद की गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) प्रतिनिधि ने जब्त कॉस्मेटिक प्रोडक्ट को जांच के बाद नकली करार दिया। जांच में पता चला कि आरोपी ने सहयोगियों की गिरफ्तारी के बाद नकली बेटनोवेट-सी ऑइंटमेंट की लगभग 27,000 ट्यूब वाले करीब 25 कार्टन जला दिए थे। फैक्ट्री मालिक ताला लगा कर दिल्ली से फरार हो गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments