Monday, January 12, 2026
Google search engine
Homeमनोरंजनक्रिसमस पर परिवार संग घूमने का है प्लान? दिल्ली-NCR के मॉल्स बन...

क्रिसमस पर परिवार संग घूमने का है प्लान? दिल्ली-NCR के मॉल्स बन सकते हैं बढ़िया डेस्टिनेशन, मन मोह लेगी खूबसूरती

असल न्यूज़: क्रिसमस की छुट्टियां आते ही परिवार के साथ बाहर घूमने, बच्चों को खुश करने और साथ में कुछ यादगार पल बिताने का मन हर किसी का करता है। ऐसे में अगर आप भी सोच रहे हैं कि कहां जाएं, तो दिल्ली-एनसीआर के ये मॉल्स आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं। शानदार क्रिसमस डेकोरेशन, जगमगाती लाइट्स, ऊंचे-ऊंचे क्रिसमस ट्री, बच्चों के लिए खास एक्टिविटीज और लाइव म्यूजिक, यहां हर उम्र के लोगों के लिए कुछ न कुछ खास है। यही वजह है कि इस क्रिसमस एनसीआर के मॉल्स परिवारों की पहली पसंद बनते नजर आ रहे हैं। तो चलिए जानते है दिल्ली एनसीआर के मॉल्स में इस बार क्रिसमस पर क्या खास तयारी हैं।

एम्बियंस मॉल में कला और परंपरा का संगम

गुरुग्राम और वसंत कुंज स्थित एम्बियंस मॉल में इस बार सजावट को कला, संस्कृति और पहचान के अनोखे जश्न में बदल दिया है। भारत की पारंपरिक साड़ी पहनने की कला से प्रेरित यह इंस्टॉलेशन क्रिसमस ट्री को भारतीय साड़ियों के रंगों में पेश करता है। हर फोल्ड महिलाओं, कारीगरों और हमारी सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देता है। ‘साड़ी क्रिसमस ट्री’ नारी शक्ति, हस्तशिल्प और सस्टेनेबिलिटी का प्रतीक है, जो प्रेम, उम्मीद और नएपन का संदेश देता है।
यह इंस्टॉलेशन ग्लोबल त्योहार और देसी कहानी को एक साथ जोड़ता है। वहीं एम्बियंस मॉल, वसंत कुंज में क्रिसमस भारत की ऐतिहासिक बिदरी कला के जरिए नजर आता है। कर्नाटक के बीदर से निकली यह 14वीं सदी की धातु कला, काले रंग और चांदी की नक्काशी के लिए जानी जाती है।

नोएडा में आकर्षण का केंद्र बना 33 फीट ऊंचा क्रिसमस ट्री

नोएडा के सेक्टर- 18 स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में इस बार क्रिसमस और भी भव्य रूप में नजर आ रहा है। यहां पहली बार 33 फीट ऊंचा लॉन्गीन्स क्रिसमस ट्री लगाया गया है, जो मॉल के एट्रियम में सबका ध्यान खींच रहा है। रोशनी से जगमगाता यह ट्री परिवारों और बच्चों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण बन गया है। यह नोएडा का नया और सबसे खास क्रिसमस फोटो प्वाइंट बन चुका है, जहां लोग यादगार तस्वीरें खिंचवाने पहुंच रहे हैं। यह इंस्टॉलेशन पूरे फेस्टिव सीजन तक खुला रहेगा।

एआईपीएल: जॉय गैलरी, जॉय सेंट्रल और जॉय स्ट्रीट

एआईपीएल अपने रिटेल डेस्टिनेशन्स पर दिसंबर को फैमिली-फ्रेंडली जश्न में बदलने जा रहा है। जश्न की शुरुआत एआईपीएल जॉय गैलरी में फैशन वॉक से हुई, इसके बाद इल्यूज़निस्ट शो और मस्कॉट मीट-एंड-ग्रीट जैसी गतिविधियां आयोजित की गईं। 20 और 21 दिसंबर को जश्न एआईपीएल जॉय सेंट्रल पहुंचेगा, जहां हाई-एनर्जी परेड और स्टेज परफॉर्मेंस होंगी।

खास आकर्षण होगा रियो कार्निवल परेड, जिसमें मिरर मैन, इंटरनेशनल कलाकार और रंग-बिरंगे कलाकार जोकर, जुगलर, ड्रैगन और अन्य शामिल होंगे। 21 दिसंबर को माका की फायर परफॉर्मेंस भी दर्शकों को रोमांचित करेगी। 24 और 25 दिसंबर को एआईपीएल जॉय स्ट्रीट पर जश्न का समापन होगा।

गौड़ सिटी मॉल में महीने भर चलेगा उत्सव

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी मॉल में क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न ‘फेस्टोपिया 2026’ के साथ एक महीने तक चलेगा। 10 दिसंबर से 10 जनवरी तक मॉल एक विंटर कार्निवल में बदल गया है। यहां क्रॉसवर्ड की क्रिसमस बुक फेयर, हैमलेज कार्निवल और खूबसूरत सजावट लोगों को आकर्षित कर रही है। 24 और 25 दिसंबर को क्रिसमस गाला बॉल होगा, वहीं 24 दिसंबर से 1 जनवरी तक लाइव म्यूजिक, परफॉर्मेंस, सांता से मुलाकात और कई मजेदार गतिविधियां होंगी।

31 दिसंबर को ‘स्नोब्लास्ट न्यू ईयर पार्टी’ के साथ नए साल का जोरदार स्वागत किया जाएगा। साथ ही, 70% तक की छूट वाला एंड-ऑफ-सीजन सेल भी ग्राहकों के लिए खास आकर्षण है।

गुलशन वन29 मॉल में बच्चों पर खास फोकस

गुलशन वन29 मॉल में क्रिसमस को परिवारों को ध्यान में रखते हुए खास अंदाज में मनाया जा रहा है। मॉल में 25 फीट ऊंचा क्रिसमस ट्री लगाया गया है और पहले फ्लोर पर सितारों व गिफ्ट बॉक्स की सजावट से त्योहारों का माहौल बनाया गया है। 20 से 31 दिसंबर तक बच्चों के लिए आर्ट-क्राफ्ट, कार्ड मेकिंग, पॉटरी, ओरिगामी और ड्रॉइंग जैसी वर्कशॉप्स होंगी।

मैजिक शो, टैटू आर्टिस्ट और 25 दिसंबर को सांता क्लॉज से मुलाकात बच्चों के लिए खास आकर्षण रहेगा।24 दिसंबर को गिटार और सिंगर की परफॉर्मेंस होगी, जबकि 25 और 31 दिसंबर को लाइव बैंड्स म्यूजिक से शाम को और रंगीन बनाएंगे। शॉप-एंड-विन और फोटो बूथ के जरिए शॉपिंग और यादें दोनों साथ मिलेंगी।

स्पेक्ट्रम मेट्रो में क्रिसमस की खास सजावट

नोएडा सेक्टर 75 स्थित स्पेक्ट्रम मेट्रो में क्रिसमस के मौके पर खास डेकोरेशन की जाएगी। मॉल को रंग-बिरंगी लाइट्स, क्रिसमस ट्री और त्योहारों से जुड़ी सजावट से सजाया जाएगा, जिससे यहां आने वाले लोगों को पूरा फेस्टिव फील मिलेगा। परिवारों और बच्चों के लिए यह सजावट खास आकर्षण रहेगी और लोग क्रिसमस के माहौल में घूमने और तस्वीरें खिंचवाने का आनंद ले

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments