असल न्यूज़: जैतपुर एक्सटेंशन इलाके में रविवार सुबह एक मकान में गैस सिलेंडर लीक होने से भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा मकान धू-धू कर जलने लगा, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।
फायर कंट्रोल रूम को सुबह 9:00 बजे आग लगने की सूचना मिली। बताया गया कि जैतपुर एक्सटेंशन पार्ट-1, झील गार्डन के पास जी-ब्लॉक स्थित मकान नंबर 192 में आग लगी है।
मौके पर अलग अलग फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को आग बुझाने के लिए भेजा गया। सब ऑफिसर राकेश भी 15 फायर कर्मियों की टीम के साथ पहुंचे। लगभग 50 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। सुबह 9:50 पर कंट्रोल रूम को सूचना देकर जानकारी दिया कि आग को पूरी तरह बुझा लिया गया है। आग घर में रखे घरेलू गैस सिलेंडर के लीक होने से लगी थी। राहत की बात रही कि इसमें कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। कूलिंग का काम किया जा रहा है।

