Sunday, January 11, 2026
Google search engine
Homeबड़ी खबरDelhi NCR Flight Update: फ्लाइट्स को लेकर बड़ा अलर्ट, 200 से ज्यादा...

Delhi NCR Flight Update: फ्लाइट्स को लेकर बड़ा अलर्ट, 200 से ज्यादा उड़ानें लेट.

असल न्यूज़: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का प्रकोप जारी है. इस बीच मंगलवार सुबह दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला. इसके साथ ही कड़ाके की ठंड में लोग कांपते दिखे. जबकि राजधानी के कई इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खराब और गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. इस दौरान आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 463 दर्ज किया गया. वहीं निजामुद्दीन इलाके में एक्यूआई 470 रिकॉर्ड किया गया. बता दें कि वायु प्रदूषण का ये आलम तब है जब दिल्ली में ग्रैप-4 लागू है.

अगले तीन दिनों तक राहत की नहीं उम्मीद

इस बीच वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली (AQEWS) ने कहा है कि दिल्ली की हवा में अगले तीन दिनों तक सुधार की उम्मीद नहीं है. एक्यूईडब्ल्यूएस का कहना है कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बना रह सकता है. जबकि इसका बाद अगले छह दिनों तक दिल्ली की हवा ‘बेहद खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणी में रिकॉर्ड की जा सकती है.

414 दर्ज किया गया दिल्ली का समग्र एक्यूआई

मंगलवार सुबह दिल्ली में धुंध और कोहरे की चादर छाई रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर ऐप से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 8 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 414 रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली के लिए जारी ‘वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली’ के अनुमानों के मुताबिक, क्रिसमस के दौरान भी वायु गुणवत्ता चिंताजनक बनी रहेगी. जिसमें कहा गया है कि, “दिल्ली की वायु गुणवत्ता 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक ‘अत्यंत खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है. इसके बाद के छह दिनों (25 दिसंबर से आगे) के पूर्वानुमान में कहा गया है कि वायु गुणवत्ता ‘अत्यंत खराब’ और ‘गंभीर’ के बीच रहने बनी रह सकती है.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments