असल न्यूज़: दिल्ली एनसीआर को क्रिसमस नए साल का बड़ा तोहफा मिला है. दिल्ली में बढ़ती भीड़ के बीच सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली मेट्रो के पांचवें फेज की तीन नई लाइनों को आज मंजूरी मिल गई है. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को बैठक में दिल्ली मेट्रो के 5ए चरण के लिए तीन लाइनों को हरी झंडी दी गई. इसमें 13 नए मेट्रो स्टेशन के साथ करीब 12 हजार करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली मेट्रो का विस्तार किया जाएगा. पीएम मोदी की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे ये कैबिनेट बैठक हुई. इसके साथ ही दिल्ली में मेट्रो नेटवर्क की लंबाई 450 किलोमीटर से भी अधिक हो जाएगी. कालिंदी कुंज से तुगलकाबाद मार्ग लाइन बनने से नोएडा, फरीदाबाद से गुरुग्राम जाने वाले मेट्रो यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी.
रैपिड रेल में गंदी हरकत करते लड़का-लड़की का वीडियो हुआ वायरल.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के 5ए परियोजना को मंजूरी दी है. इसके तहत 13 नए स्टेशन बनाए जाएंगे. इसमें तीन एलिवेटेड और 10 अंडरग्राउंड स्टेशन होंगे. 16 किलोमीटर लंबी ये परियोजना 3 साल में पूरी होगी और इसमें 12 हजार 15 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इस प्रोजेक्ट के साथ दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 400 किमी के पार कर जाएगे.
तीन कॉरिडोर को मंजूरी
रामकृष्ण आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ-9.9 किमी-9570 करोड़
एयरोसिटी से एयरपोर्ट टर्मिनल 1-2.3 किमी-1419 करोड़
तुगलकाबाद से कालिंदाकुंज-3.9 किमी-1024 करोड़
आरके आश्रम मार्ग: इंद्रप्रस्थ खंड बॉटनिकल गार्डन से आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर का विस्तार होगा. यह सेंट्रल विस्टा क्षेत्र को मेट्रो नेटवर्क देगा.

