असल न्यूज़: मेरठ-गाजियाबाद नमो भारत रैपिड रेल में गंदी हरकत का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। पहले वीडियो के बाद अब उसी घटना से जुड़ा दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो को यूजर्स ‘रैपिड रेल पार्ट-2’ के नाम से लगातार शेयर कर रहे हैं, जिससे मामला दोबारा चर्चा में आ गया है। दूसरा वीडियो सामने आने के बाद एनसीआरटीसी ने एक औपचारिक अपील जारी की है। एनसीआरटीसी ने कहा कि इस पूरे मामले में विभागीय और कानूनी कार्रवाई पहले ही की जा चुकी है। वीडियो को बार-बार वायरल किया जाना ठीक नहीं है।
इस प्रकरण को लेकर डीबीआरआरटीएस के सुरक्षा प्रमुख दुष्यंत कुमार ने 22 दिसंबर को गाजियाबाद के मुरादनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि 24 नवंबर की शाम नमो भारत ट्रेन दुहाई से मुरादनगर की ओर जा रही थी, इसी दौरान ट्रेन के प्रीमियम कोच में गंदी हरकत की गई। एनसीआरटीसी की जांच में सामने आया कि वीडियो ट्रेन ऑपरेटर द्वारा मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया गया था, जो नियमों का सीधा उल्लंघन है। इस पर निगम ने संबंधित ऑपरेटर को 3 दिसंबर को सेवा से बर्खास्त कर दिया था।
‘अनुशासन और मर्यादा बनाए रखें यात्री’
दूसरा वीडियो वायरल होने के बाद एनसीआरटीसी ने साफ कहा है कि अब वीडियो को आगे फैलाने से बचा जाए। निगम ने यात्रियों से अपील की है कि नमो भारत जैसी सार्वजनिक परिवहन सेवा में अनुशासन और मर्यादा बनाए रखें। यदि ट्रेन या स्टेशन पर किसी तरह की गंदी या अश्लील हरकत दिखे, तो तुरंत स्टाफ या सुरक्षा कर्मियों को सूचना दी जाए।
रैपिड रेल में गंदी हरकत करते लड़का-लड़की का वीडियो हुआ वायरल.

