Monday, January 12, 2026
Google search engine
Homecrime newsउमर खालिद के बारे में क्यों 'सोच' रहे न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान...

उमर खालिद के बारे में क्यों ‘सोच’ रहे न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी?.

असल न्यूज़: फरवरी 2020 के दिल्ली दंगों के सिलसिले में करीब पांच साल से जेल में बंद छात्र एक्टिविस्ट उमर खालिद को न्यूयॉर्क शहर के मेयर जोहरान ममदानी से समर्थन मिला है। ममदानी ने उमर खालिद चिट्ठी लिखकर कहा है कि हम सब आपके बारे में सोच रहे हैं। यह बिना तारीख वाला नोट गुरुवार को खालिद की पार्टनर बानोज्योत्सना लाहिड़ी ने X पर शेयर किया, जब ममदानी ने आधी रात को एक समारोह में मेयर के तौर पर शपथ ली। उमर खालिद के पिता ने इस पत्र लिखे जाने के पीछे की कहानी बताई है।

US में ममदानी से हुई थी खालिद की मुलाकात

खालिद के पिता, सैयद कासिम रसूल इलियास ने TOI को बताया कि परिवार पिछले साल दिसंबर की शुरुआत में खालिद की बहन से मिलने के लिए अमेरिका गया था, तब उनकी मुलाकात ममदानी से हुई थी। इलियास ने बताया कि उन्होंने ममदानी से उनकी नियुक्ति पर बधाई देने के लिए समय मांगा था। आखिरकार वे उनसे और उनकी पत्नी से लगभग आधे घंटे तक मिले।

उन्होंने कहा कि ममदानी ने हमें खास तौर पर समय दिया और हमने उमर की जेल के बारे में भी कई बातें कीं। हमें उम्मीद थी कि वह न्यूयॉर्क के लोगों से किए गए वादों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा, “हमने इस बारे में भी बात की कि मेरे बेटे के साथ क्या हो रहा है और उसके केस से जुड़े क्या डेवलपमेंट हुए हैं। ममदानी ने कहा कि वह इस मामले को फॉलो कर रहे हैं और उन्होंने जेल से उमर के लिखे खत पढ़े हैं।

सितंबर 2020 दिल्ली दंगा मामले में गिरफ्तारी

जेएनयू के पूर्व छात्र खालिद को सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें दिल्ली में दंगे भड़काने की साजिश रचने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत आरोपी बनाया गया था। इन आरोपों से उन्होंने लगातार इनकार किया है। खालिद को दिसंबर में अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए अस्थायी जमानत दी गई थी।

ममदानी ने उमर के लिए क्या लिखा?

हाथ से लिखे नोट में ममदानी ने कहा कि प्रिय उमर, मैं अक्सर कड़वाहट पर तुम्हारी बातों के बारे में सोचता हूं, और इस बात के बारे में कि इसे खुद पर हावी न होने देना कितना जरूरी है। तुम्हारे माता-पिता से मिलकर बहुत अच्छा लगा। हम सब तुम्हारे बारे में सोच रहे हैं। TOI ने नोट के बारे में ममदानी के ऑफिस से संपर्क किया; प्रेस में जाने के समय तक कोई जवाब नहीं मिला था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments