असल न्यूज़: राजधानी दिल्ली के ली मेरिडियन होटल से रविवार को एक व्यक्ति के कूदकर आत्महत्या करने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 50 वर्षीय परविंदर सिंह के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। न्यूज एजेंसी ANI ने दिल्ली पुलिस के हवाले से बताया कि आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की गहन जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम भी मौके पर मौजूद रही और जरूरी सबूत जुटाए गए। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि परविंदर सिंह दिल्ली के लाजपत राय नगर का रहने वाला था और वह पिछले कुछ दिनों से ली मेरिडियन होटल में ठहरा हुआ था।
बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर वह लिफ्ट के जरिए होटल की छत पर पहुंचा और वहां से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।

