असल न्यूज़: इंदौर में सीवर मिक्स्ड पानी से कई लोगों की मौत के बाद जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने वाटर सैंपलिंग के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। मंत्री ने जल बोर्ड अफसरों को रोजाना वाटर सैंपलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जल बोर्ड रोजाना जो 450 से 500 वॉटर सैंपलिंग कर रहा है, उसकी संख्या बढ़ाकर लगभग 1,000 किया जाएगा। इसके अलावा वॉटर सप्लाई लाइनों और जिन अंडरग्राउंड वॉटर रिजर्वायर से पानी सप्लाई किया जाता है, उनका भी रोजाना निरीक्षण किया जाए।
सभी पाइपलाइनों का नियमित निरीक्षण किया जाएगा
मंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी पाइपलाइनों का नियमित निरीक्षण पहले की तुलना में अधिक गंभीरता से किया जाए। जिन क्षेत्रों में सप्लाई लाइनें और सीवर लाइनें साथ-साथ हैं, उन क्षेत्रों में पानी की लाइनों की जांच में कोताही न बरती जाए। इसके अलावा लाइनों में किसी भी प्रकार का लीकेज, डैमेज या संभावित क्रॉस-कंटैमिनेशन है, तो उसका तुरंत पता लगाया जाए और साथ-साथ मरम्मत भी किया जाए। दिल्ली में जितने भी ट्रीटमेंट प्लांट हैं और उनसे निकलने वाली लाइनों का भी नियमित निरीक्षण किया जाए।
परीक्षण के बाद ही पानी सप्लाई
ट्रीटमेंट प्लांटों से जो पानी सप्लाई किया जाता है, उसका परीक्षण के बाद ही सप्लाई किया जाए। अगर किसी क्षेत्र से क्वॉलिटी संबंधित, गंध या स्वाद संबंधित किसी भी तरह की शिकायत मिलती है, तो उन शिकायतों पर जल बोर्ड तुरंत एक्शन लें। कोताही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ एक्शन किया जाएगा।
इंदौर में दूषित पानी पीने से 16 लोगों की मौत
बता दें कि इंदौर में दूषित पानी पीने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे शहर में हाहाकार मचा हुआ है। इंदौर वही शहर है जो हर साल सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड जीतते आया है।

