असल न्यूज़: दिल्ली एनसीआर में आज सुबह अचानक से मौसम बदल गया. दिल्ली और नोएडा के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. बारिश के बाद राजधानी में उत्तर-पश्चिमी दिशा से चलने वाली शीतलहर ने सर्दी और बढ़ा दी है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो अभी शीतलहर का दौर जारी रहेगा. इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) के अनुसार आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं बारिश होने से प्रदूषण कम होने की संभावना है. हालांकि अभी भी दिल्ली का AQI 300 के पार बना हुआ है.
दिल्ली के साकेत, मयूर विहार, लक्ष्मी नगर और नोएडा में सेक्टर-62, 18, 12 सहित कई इलाकों में सुबह हल्की बारिश हुई. वहीं IMD ने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. सफदरजंग में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा. वहीं कल दिल्ली में सीजन का सबसे सर्द दिन दर्ज किया गया था. 8 जनवरी को दिल्ली के सफदरजंग में तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस और लोधी रोड पर 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
गुरुग्राम में भी हुई बारिश
शीतलहर के बीच दिल्ली के अलावा आज सुबह गुरुग्राम में भी बारिश हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौसम विभाग ने गुरुग्राम में बारिश होने के अनुमान नहीं लगाया था. अचानक हुई बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश और उत्तर और मध्य भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चेतावनी जारी की है.
9 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और पूर्वी मध्य प्रदेश में कुछ जगहों पर कोल्ड डे की स्थिति रहने की उम्मीद है. वहीं हिमाचल प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और उत्तरी कर्नाटक के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना है.
दिल्ली में कहां कितना AQI?
पूसा – 325
आरके पुरम – 373
रोहिणी – 330
सैदपुर – 292
सोनिया विहार – 311
अलीपुर – 282
आनंद विहार – 378
अशोक विहार – 325
बवाना – 254
चांदनी चौक – 329
मथुरा रोड – 289
द्वारका सेक्टर-8 -338
आईजीआई एयरपोर्ट – 242
लोधी रोड – 278
मुंडका – 320
नरेला – 286
नेहरू नगर – 385
नार्थ कैंपस, डीयू – 276
ओखला फेज 2 – 366
तमिलनाडु और केरल में बारिश का अलर्ट
IMD ने 9 जनवरी को तमिलनाडु में कुछ जगहों पर गरज और बिजली चमकने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. केरल में 10 जनवरी को कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.

