Saturday, January 31, 2026
Google search engine
HomeDelhi NCRदिल्ली-NCR में हवा अब भी खराब श्रेणी में बरकरार.

दिल्ली-NCR में हवा अब भी खराब श्रेणी में बरकरार.

असल न्यूज़: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर क्षेत्र भीषण ठंड के साथ प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। कड़ाके की ठंड में शहर की जहरीली हवा में सांस लेने मुश्किल हो गया है। शीतलहर चलने के बावजूद भी दिल्ली के प्रदूषण पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। जैसे-जैसे ठंड का स्तर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे मानों प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है। दिल्ली की हवा अब भी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है।

दिल्ली की हवा अब भी जहरीली

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली की हवा अब भी खराब श्रेणी में बनी हुई है। शहर का एक्यूआई 298 दर्ज किया गया है, जो शाम तक 300 के पार चला जाएगा। बीच-बीच में मामूली गिरावट आती है, जो लोगों में प्रदूषण के कम होने की उम्मीद जगाती है और फिर वापस बहुत खराब श्रेणी में 300 के पार पहुंच जाती है।

एनसीआर में प्रदूषण से बेहाल नजर आए लोग

दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद भी कड़ाके की ठंड के साथ प्रदूषण की मार झेल रहा है। यहां लगातार प्रदूषण का स्तर खराब से बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा का एक्यूआई 279, ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 271 और गाजियाबाद में 285 दर्ज किया गया है। जबकि हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद का में एक्यूआई क्रमशः 288 और 256 रिकॉर्ड किया गया है। बीते दिनों की तुलना में शहर के एक्यूआई में मामूली गिरावट दर्ज की गई है, जो दिन के समय चलने वाली सर्द हवाओं के कारण है। लेकिन आगामी दिनों में प्रदूषण का स्तर और बढ़ेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments