असल न्यूज़: भारतीय रेलवे से हर रोज बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं. त्योहारों के वक्त यात्रियों की भीड़ और भी बढ़ जाती है. ऐसे में यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चलाता है. साथ ही, चल रही ट्रेनों के फेरे भी बढ़ा देता है. इसी कड़ी में, होली के त्योहार को देखते हुए पश्चिमी रेलवे ने दो जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों में आज से आप बुकिंग करा सकते हैं.
पश्चिमी रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 09051 मुंबई सेंट्रल-भुसवल ट्राई वीकली स्पेशल, गाड़ी संख्या 09052 भुसवल-मुंबई सेंट्रल, गाड़ी संख्या 09324 इंदौर-पुणे वीकली स्पेशल और गाड़ी संख्या 09323 पुणे-इंदौर वीकली स्पेशल के फेरों को बढ़ा गया है. बता दें, इन ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा.
होली को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा अन्य रूट्स पर भी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है. नीचे देखें उन ट्रेनों की लिस्ट और शेड्यूल-
गाड़ी संख्या 02191/02192 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल
गाड़ी संख्या 02191 जबलपुर-दानापुर होली सुपरफास्ट स्पेशल 06 मार्च, 2023 को जबलपुर से 20.05 बजे खुलकर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 02192 दानापुर-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल 07 मार्च, 2023 को दानापुर से 11.30 बजे खुलकर देर रात्रि 00.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी. यह फेस्टिवल स्पेशल सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर,पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी.