Monday, January 19, 2026
Google search engine
Homeबड़ी खबरदिल्ली-NCR में कम विजिबिलिटी से फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित, इंडिगो ने जारी की...

दिल्ली-NCR में कम विजिबिलिटी से फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित, इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी.

असल न्यूज़: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड के साथ बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई। इसका सीधा असर फ्लाइट ऑपरेशन पर पड़ा और कई उड़ानों के संचालन में दिक्कतें सामने आईं।

हिंडन एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी से बदला शेड्यूल

एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की। इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि हिंडन एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी घटने-बढ़ने के कारण उड़ानों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। मौसम की बदलती परिस्थितियों के चलते परिचालन सामान्य से धीमा हो सकता है।

सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहीं ग्राउंड टीमें

इंडिगो ने बताया कि उसकी ग्राउंड टीमें सुरक्षा और दृश्यता से जुड़ी सभी जरूरतों के अनुपालन को प्राथमिकता दे रही हैं। एयरलाइन ने यात्रियों से अनुरोध किया कि एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले वेबसाइट या ऐप पर अपनी उड़ान की मौजूदा स्थिति जरूर जांच लें।

मौसम साफ होने पर सामान्य होगा परिचालन

एयरलाइन ने आगे कहा कि जैसे ही मौसम में सुधार होगा, परिचालन धीरे-धीरे सामान्य हो जाएगा और उड़ानें तय योजना के अनुसार प्रस्थान करेंगी। इंडिगो ने यात्रियों के धैर्य और सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए जल्द स्वागत करने की बात कही।

चेन्नई और अगरतला में भी फ्लाइट देरी की चेतावनी

बुधवार सुबह इंडिगो ने चेन्नई और अगरतला में भी कम विजिबिलिटी के कारण उड़ानों में रुकावट की चेतावनी जारी की। एयरलाइन के अनुसार, इन शहरों से आने-जाने वाली फ्लाइट्स में मौसम की वजह से देरी हो सकती है। इंडिगो ने कहा कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और उम्मीद है कि जल्द ही आसमान साफ होगा।

दिल्ली एयरपोर्ट की भी यात्रियों को एडवाइजरी

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी रनवे पर कम विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हुआ। दिल्ली एयरपोर्ट ने बुधवार सुबह ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर बताया कि कम दृश्यता के कारण प्रक्रियाएं लागू हैं, हालांकि फिलहाल सभी फ्लाइट ऑपरेशन सामान्य हैं। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी फ्लाइट की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments