Monday, January 19, 2026
Google search engine
Homeबड़ी खबरदिल्ली की हवा बनी जहर, जहांगीरपुरी-चांदनी चौक समेत कई इलाकों में हवा...

दिल्ली की हवा बनी जहर, जहांगीरपुरी-चांदनी चौक समेत कई इलाकों में हवा बेहद खराब.

असल न्यूज़: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। गुरुवार सुबह 7:05 बजे के अपडेट के अनुसार दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 354 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। प्रदूषण की इस मार का सबसे ज्यादा असर बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों पर पड़ रहा है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के स्टेशनों से मिले आंकड़ों के मुताबिक शहर के कई इलाकों में AQI 380 से 400 के बीच पहुंच गया है।

सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाके

इलाका AQI श्रेणी (Category)
नेहरू नगर 400 गंभीर (Severe)
जहांगीरपुरी 392 बहुत खराब (Very Poor)
चांदनी चौक 391 बहुत खराब (Very Poor)
द्वारका सेक्टर-8 389 बहुत खराब (Very Poor)
वजीरपुर 389 बहुत खराब (Very Poor)
रोहिणी 388 बहुत खराब (Very Poor)
पंजाबी बाग 388 बहुत खराब (Very Poor)
ओखला फेज 384 बहुत खराब (Very Poor)
पटपड़गंज 382 बहुत खराब (Very Poor)
आईटीओ 383 बहुत खराब (Very Poor)

इसके अलावा आनंद विहार (354), बवाना (375), करणी सिंह शूटिंग रेंज (363), आईजीआई एयरपोर्ट टी-3 (328), मंडिर मार्ग (328) और लोधी रोड (322) जैसे इलाकों में भी स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है।

AQI श्रेणी मानक

0–50 : अच्छा
51–100 : संतोषजनक
101–200 : मध्यम
201–300 : खराब
301–400 : बहुत खराब
401–500 : गंभीर

इन आंकड़ों से साफ है कि दिल्ली के ज्यादातर इलाके इस समय ‘बहुत खराब’ स्तर पर हैं, जबकि नेहरू नगर ‘गंभीर’ श्रेणी के बिल्कुल किनारे पर पहुंच चुका है।

स्वास्थ्य पर असर 

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इतनी खराब हवा में लंबे समय तक रहने से सांस की बीमारियां, आंखों में जलन, गले में खराश, खांसी और अस्थमा के दौरे बढ़ सकते हैं।

लोगों के लिए सलाह

अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।
बाहर जाते समय मास्क का उपयोग करें।
बच्चों और बुजुर्गों को सुबह-शाम की सैर से बचाएं।
घर के अंदर एयर प्यूरीफायर या गीले कपड़े का प्रयोग कर धूल कम करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments