असल न्यूज़: दिल्ली से सामने आया एक गंभीर और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवती को शादी का झांसा देकर नोएडा के फेज-3 थाना क्षेत्र के एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर पहले दिल्ली के जैतपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसे अब जांच के लिए नोएडा के फेज-3 थाने ट्रांसफर कर दिया गया है।
थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती नोएडा की एक निजी कंपनी में कार्यरत है। करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात बिसरख थाना क्षेत्र निवासी एक युवक से हुई थी। आरोप है कि युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर शादी का वादा किया और भरोसा जीतने के बाद उसे सेक्टर-66 ममूरा गांव स्थित एक होटल में ले गया। वहां युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता का आरोप है कि घटना के बाद आरोपी लगातार उसे गुमराह करता रहा और शादी से इनकार कर दिया। जब पीड़िता को सच्चाई का एहसास हुआ तो उसने हिम्मत जुटाकर पुलिस से शिकायत की।
इस मामले को लेकर फेज-3 थाना प्रभारी पुनीत सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और सभी तथ्यों व सबूतों की गहन जांच की जा रही है। आरोपी की भूमिका की बारीकी से पड़ताल की जा रही है और जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के सामने आने के बाद एक बार फिर महानगरों में महिलाओं की सुरक्षा और शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर अपराध करने वालों पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

