Monday, January 19, 2026
Google search engine
HomeDelhi NCRचंदर विहार में “बाबा फतेह सिंह मार्ग” का उद्घाटन, निगम पार्षद बबीना...

चंदर विहार में “बाबा फतेह सिंह मार्ग” का उद्घाटन, निगम पार्षद बबीना पवनजीत शौकीन ने किया नामकरण

असल न्यूज़: दिल्ली के चंदर विहार क्षेत्र नगर कीर्तन के अवसर पर अबचल नगर गुरुद्वारा से लेकर मेन रोड शर्मा डॉक्टर तक बने सड़क मार्ग का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस सड़क का नामकरण “बाबा फतेह सिंह मार्ग” किया गया।

सड़क का उद्घाटन एवं नामकरण चंदर विहार–निलौठी वार्ड 36 की निगम पार्षद बबीना पवनजीत शौकीन द्वारा अपने कर-कमलों से किया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, अबचल नगर के प्रधान बलजीत सिंह सोहल सहित गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने निगम पार्षद बबीना शौकीन से इस सड़क के नामकरण की अपील की थी, जिसे स्वीकार करते हुए सड़क का नाम बाबा फतेह सिंह के नाम पर रखा गया।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों, संगत एवं क्षेत्रवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और सड़क के नामकरण व विकास कार्य के लिए निगम पार्षद बबीना पवन शौकीन का आभार व्यक्त किया। स्थानीय जनता ने इसे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इस नामकरण से आने वाली पीढ़ियों को बाबा फतेह सिंह के बलिदान और इतिहास से प्रेरणा मिलेगी।

सड़क के उद्घाटन से क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी और स्थानीय विकास को भी गति मिलेगी। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण और श्रद्धा के वातावरण में संपन्न हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments