असल न्यूज़: पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास में चेकिंग के दौरान शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। आई-10 कार सवार तस्करों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी। इस दौरान कॉन्स्टेबल मुकेश घायल हो गए। इसके बाद पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को घेरकर दबोच लिया। उनके पास से 36 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रंजीत और चांद मोहम्मद के रूप में हुई है। टक्कर लगने से दोनों को चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों की हालत स्थिर है। कार की तलाशी लेने पर उसमें से अवैध शराब बरामद की गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चेकिंग के दौरान एएसआई अमरीश और कॉन्स्टेबल मुकेश ने दोनों तस्करों को भागने नहीं दिया। इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच और कार्रवाई की जा रही है। मुकेश भी इलाज के बाद स्वस्थ हैं।

