Monday, January 26, 2026
Google search engine
HomeDelhi NCRमेरा युवा भारत’ (MY Bharat), दिल्ली राज्य द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के...

मेरा युवा भारत’ (MY Bharat), दिल्ली राज्य द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पदयात्रा एवं Sundays On Cycle का भव्य आयोजन

असल न्यूज़: दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर विमेन से आयोजित पदयात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रविन्द्र सिंह नेगी (विधायक, पटपड़गंज), डॉ. अनिल गोयल (विधायक, कृष्णा नगर) एवं श्री रवि कांत उज्जैनवाल (विधायक, त्रिलोकपुरी) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक मतदाता शपथ के साथ हुआ तथा प्रथम बार मतदाताओं को बैज एवं गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में FIT India के सहयोग से वसंत कुंज क्षेत्र में आयोजित “Sundays on Cycle” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री ऋतु शेरोन (भारतीय कबड्डी खिलाड़ी) एवं श्री रोहित कुमार (FIT India यूथ आइकन) की गरिमामयी उपस्थिति रही। यहाँ भी प्रथम बार मतदाताओं को बैज एवं गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया तथा युवाओं द्वारा “18+ Vote” मानव श्रृंखला बनाकर जागरूक, सूचित एवं सक्रिय मतदान का संदेश दिया गया।

दोनों कार्यक्रमों में 2,300 से अधिक युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रमों की थीम “नया मतदाता – भारत भाग्य निर्माता” रही, जिसके माध्यम से युवाओं को लोकतंत्र की मजबूती में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर डॉ. प्रियंका शुक्ला, IAS, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO), ‘मेरा युवा भारत (MY Bharat)’ ने कहा कि

“MY Bharat का निरंतर प्रयास है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस को केवल एक औपचारिक दिवस न मानकर, लोकतंत्र के उत्सव के रूप में मनाया जाए—विशेष रूप से प्रथम बार मतदाताओं के साथ। प्रथम बार मतदान युवाओं के लिए लोकतांत्रिक यात्रा की शुरुआत है और MY Bharat ऐसे युवाओं को जागरूक, जिम्मेदार और सक्रिय मतदाता बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है, ताकि वे गर्व और उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी निर्णायक भूमिका निभाएँ।”

कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में दिल्ली राज्य के उप निदेशकों, जिला युवा अधिकारियों, लेखा एवं कार्यक्रम सहायकों तथा MY Bharat के स्वयंसेवकों का सराहनीय सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments