असल न्यूज़: दिल्ली के शिव विहार स्थित डायमंड इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशन कंपनी द्वारा 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए एक भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मोहित शर्मा, रोहित शर्मा और रितेश शर्मा के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में निलोठी वार्ड–36 की निगम पार्षद बबीना शौकीन, पवनजीत शौकीन सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में क्षेत्र के 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया और देशभक्ति व मनोरंजक गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
डांस प्रतियोगिता में सोल डांस एकेडमी के फाउंडर भरत शर्मा एवं दीप्ति ने जूरी की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी प्रतिभागियों में से चयनित पांच बच्चों को फाइनल राउंड में चुना गया, जिनमें से एक को प्रथम पुरस्कार, दूसरे को द्वितीय पुरस्कार तथा तीसरे को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया गया, वहीं कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को भी सम्मान चिन्ह भेंट किए गए। गौरतलब है कि डायमंड इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशन कंपनी एवं शर्मा परिवार पिछले कई वर्षों से हर गणतंत्र दिवस पर बच्चों के लिए इस तरह की डांस प्रतियोगिता का आयोजन करता आ रहा है, जिससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है
और उनकी प्रतिभा को मंच मिलता है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे और सभी ने शर्मा परिवार द्वारा आयोजित इस सराहनीय पहल की जमकर प्रशंसा की।

