असल न्यूज़: महाशिवरात्रि हिंदू धर्म का एक बेहद पावन पर्व है, जो भगवान शिव की पूजा को समर्पित होता है. इस दिन श्रद्धालु व्रत रखकर, रुद्राभिषेक कर और ॐ नमः शिवाय का जाप कर भोलेनाथ की कृपा पाने की कामना करते हैं. राजधानी दिल्ली में कई ऐसे पुराने और प्रसिद्ध शिव मंदिर हैं, जहां महाशिवरात्रि के दिन खास पूजा-अर्चना और भव्य आयोजन होते हैं. अगर आप भी इस पावन अवसर पर शिव दर्शन का मन बना रहे हैं, तो इन मंदिरों में जरूर जाएं.
गौरी शंकर मंदिर, चांदनी चौक
दिल्ली के सबसे पुराने मंदिरों में गिने जाने वाला गौरी शंकर मंदिर श्रद्धालुओं की खास आस्था का केंद्र है. मान्यता है कि यहां स्थापित शिवलिंग स्वयंभू है. महाशिवरात्रि के दिन मंदिर में जलाभिषेक, दूध-दही से अभिषेक और पूरी रात भजन-कीर्तन होते हैं. इतना ही नहीं, मंदिर में 12 ज्योतिर्लिंग के भी दर्शन किए जा सकते हैं.
श्री शिव नारायण मंदिर, अलीपुर
यह मंदिर अलीपुर SDM ऑफिस के नजदीक है इस मंदिर, भगवान भोलेनाथ के साथ-साथ शिव परिवार, दक्षिणमुखी हनुमानजी, काली माता, नवग्रह, राम दरबार, राधा कृष्ण सहित खाटूश्याम जी सुंदर व् मनमोहक मुर्तिया हैं
बता दें यहां महाशिवरात्रि पर सुबह भोर से ही भगतों का ताँता लग्न शुरू हो जाता है और मंदिर में जलाभिषेक, दूध-दही से अभिषेक और पूरी रात भजन-कीर्तन होते हैं.
शिव मंदिर, कनॉट प्लेस
कनॉट प्लेस के पास स्थित यह मंदिर अपनी सादगी और आध्यात्मिक शांति के लिए जाना जाता है. महाशिवरात्रि पर यहां सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगती हैं और विशेष आरती का आयोजन किया जाता है.
नीली छतरी मंदिर, यमुना बाजार
दिल्ली के निगम बोध घाट के पास यमुना बाजार में नीली छतरी मंदिर स्थित है. महाशिवरात्रि के दिन यहां हजारों की संख्या में भक्त भगवान शिव के दर्शन करने के लिए आते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस मंदिर में भगवान शिव को 5 लड्डुओं का भोग लगाया जाता है
श्री शिव दुर्गा मंदिर, पंजाबी बाग
पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में स्थित श्री शिव दुर्गा मंदिर की स्थापना वर्ष 1983 में की गई थी. यह मंदिर अपनी खास धार्मिक मान्यताओं और शांत माहौल के लिए जाना जाता है. महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां विशेष पूजा-अर्चना और आयोजन होते हैं, जिस कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इस पावन दिन भगवान शिव की पूजा कर भक्त आध्यात्मिक शांति और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.
गुफा वाला शिव मंदिर, प्रीत विहार
पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में स्थित गुफा वाला शिव मंदिर श्रद्धालुओं के बीच खास पहचान रखता है. करीब 22 वर्ष पुराने इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत इसकी वैष्णो देवी मंदिर से प्रेरित गुफा जैसी बनावट है, जो भक्तों को अलग ही आध्यात्मिक अनुभव देती है.
मंदिर परिसर में भगवान शिव के साथ भगवान गणेश और बजरंगबली की भव्य प्रतिमाएं स्थापित हैं. इसके अलावा यहां मां कात्यायनी, मां ज्वाला देवी और मां चिंतपूर्णी की प्रतिमाएं भी विराजमान हैं, जहां दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.

