असल न्यूज़: उत्तर पूर्वी दिल्ली में एक बार फिर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। शास्त्री पार्क इलाके में शनिवार सुबह एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक का शव डीडीए पार्क में मिला है।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस को पार्क में एक शव पड़े होने की जानकारी मिली।
मौके पर पुलिस को 25 साल के युवक का लहूलुहान शव मिला। उसके पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। क्राइम और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच कर कुछ साक्ष्य हासिल किए हैं। पुलिस मृत युवक की पहचान के साथ साथ आस पास के सीसीटीवी कैमरे की भी जांच कर आरोपियों की भी पहचान करने में जुट गई है।

