असल न्यूज़: सनातन संस्कृति को जिंदा रखने के लिए अब आम लोग मंदिरों में दान देने में पीछे नहीं हट रहे हैं. दिल खोलकर हिंदू मंदिरों में चढ़ावा चढ़ा रहे हैं. ऐसे ही बस्ती जनपद के बनकटी में स्थिति 150 साल पुराने शिव मंदिर में एक क्विंटल चांदी का दान किया, जिसके बाद बाबा महाकाल के तर्ज पर शिव लिंग को सजाया गया है. दूर-दूर से लोग इस मंदिर के भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने आ रहे हैं.
बस्ती जिले के महुली मार्ग पर विकासखंड बनकटी के बेहिल गांव में लगभग 150 वर्ष पुराना बाबा बेहिल नाथ का मंदिर अपने आप में सैकड़ों वर्षों का इतिहास समेटे है. यहां ईसा पूर्व पांचवीं सदी के मृदभांड (मिट्टी के बर्तन) के टुकड़े मिल चुके हैं. ऐसे में यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि यह मंदिर कई सदी पुराना है. इस मंदिर में चांदी दान करने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे रमेश बहादुर सिंह बताते हैं कि वर्षों पूर्व यहां बहुत पतली आकार में शिवलिंग मिट्टी से निकले थे.