Thursday, November 21, 2024
Google search engine
Homeटेक्नोलॉजीHisense S59 Smart TV launched: 85 इंच तक बड़े साइज में, जानें...

Hisense S59 Smart TV launched: 85 इंच तक बड़े साइज में, जानें कीमत और फीचर्स

Hisense ने अपनी नई टीवी सीरीज Hisense S59 को लॉन्च किया है। इसमें 65 इंच से लेकर 85 इंच तक साइज के टीवी कंपनी ने पेश किए हैं। इनमें इंटेलिजेंट मोशन डिटेक्शन सिस्टम दिया गया है। कंपनी का कहना है कि टीवी बैलेंस्ड पिक्चर आउटपुट देता है। स्मार्ट टीवी में 1.07 बिलियन कलर्स का सपोर्ट है। इनमें 130 प्रतिशत कलर गेमट कवरेज दी गई है। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। आइए जानते हैं इस सीरीज में मिलने वाले टीवी की कीमत और स्पेसिफिकेशंस।

Hisense S59 TV price
Hisense S59 सीरीज में कंपनी ने 65, 75, और 85 इंच के टीवी लॉन्च (via) किए हैं। Hisense S59 सीरीज के 65 इंच मॉडल की कीमत 2,999 युआन (लगभग 35,500 रुपये), 75 इंच मॉडल की कीमत 3,999 युआन (लगभग 47,000 रुपये), और 85 इंच मॉडल की कीमत 5549 युआन (लगभग 65,500 रुपये) मेंशन की गई है। कंपनी ने इस प्रोडक्ट के ग्लोबल लॉन्च के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। टीवी को चीन में JD.com से खरीदा जा सकता है। संभावना है कि कंपनी अन्य मार्केट्स में भी इसे लॉन्च कर सकती है।

Hisense S59 TV specifications
Hisense S59 स्मार्ट टीवी में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इनमें 1.07 बिलियन कलर्स का सपोर्ट है। डिस्प्ले डिवाइस 130 प्रतिशत कलर गेमट कवरेज देती है। इसमें 1.06 डेल्टा ई सपोर्ट दिया गया है। टीवी में कंपनी ने AI इंटेलिजेंट फार-फील्ड वॉयस कंट्रोल भी दिया है। यह कई तरह की भाषाओं की पहचान कर उन्हें समझ सकता है। टीवी में 4 जीबी रैम दी गई है और 64 जीबी की स्टोरेज मिलती है।

साउंड के लिए टीवी में दो बिल्ट-इन स्पीकर हैं जो कि 2.1 चैनल सेटअप में आते हैं। इनकी कुल पावर आउटपुट 60W बताई गई है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में 3 एचडीएमआई पोर्ट हैं। इसमें Coaxial, Antenna, USB-A 3.0 और USB-A 2.0 सपोर्ट भी है। कंपनी के अनुसार, इसमें RJ45 नेटवर्क पोर्ट भी दिया गया है।

Realme GT Neo 6 launched: मिला BIS सर्टिफिकेशन.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular