Thursday, November 21, 2024
Google search engine
Homeइलेक्ट्रॉनिकSecond Hand Laptop: 20 हजार से कम में मिल रहे दमदार लैपटॉप,...

Second Hand Laptop: 20 हजार से कम में मिल रहे दमदार लैपटॉप, फीचर्स भी हैं खास

असल न्यूज़: (Refurbished) Lenovo ThinkPad: 7th जेनरेशन 8 GB DDR4 RAM/256 GB SSD/14 इंच लैपटॉप विंडो 11 के साथ आता है. वैसे इस लैपटॉप की कीमत 89,990 रुपये है लेकिन ये आपको अमेजन पर 17,990 रुपये में मिल रहा है. इसके पहले मालिक के द्वारा इस लैपटॉप पर 6 महीने की वारंटी भी दी गई है.

(Refurbished) Lenovo IdeaPad: 11.6 इंच की डिस्प्ले, 4GB/256GB SSD स्टोरेज और Windows 11 के साथ आने वाला लैपटॉप आपको काफी सस्ता मिल रहा है. वैसे इसकी कीमत 28,990 रुपये लेकिन ये आपको अमेजन पर 18,990 रुपये में मिल रहा है.

(Renewed) HP Chromebook C640: 10 जेनरेशन लैपटॉप आपको मात्र 16,799 रुपये में मिल रहा है. अगर याप चाहें तो इसे नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं, इसकी मंथली ईएमआई आपको केवल 814 रुपये ही देनी होगी. ये लैपटॉप टचस्क्रीन फीचर के साथ आता है.

(Renewed) DELL Latitude: डेल का ये 14 इंच वाला लैपटॉप आपको मात्र 21,974 रुपये में मिल रहा है. विंडोज 11 (अपग्रेडेड) लैपटॉप को आप नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. इसकी मंथली ईएमआई 1,065 रुपये ही पड़ेगी.

ASUS VivoBook 15: वैसे इस लैपटॉप की ओरिजनल कीमत 33,990 रुपये है लेकिन इसे आप अमेजन से 38 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 20,990 रुपये में खरीद सकते हैं. ये लैपटॉप ऊपर बताए गए लैपटॉप की तरह सेकेंड हैंड नहीं है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular