Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeखेलSA20: Jos Buttler की आंधी में उड़ी फाफ डु प्लेसिस की टीम,...

SA20: Jos Buttler की आंधी में उड़ी फाफ डु प्लेसिस की टीम, 37 गेंदों में कूटे 70 रन, पार्ल रॉयल्स ने 7 विकेट से चखा जीत का स्वाद

असल न्यूज़: एसए 20 लीग SA20 के 9वें मैच में पार्ल रॉयल्स बनाम जॉबर्ग सुपर किंग्स का मुकाबला हुआ। जॉबर्ग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 19.5 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 134 रन बनाए।

जॉबर्ग को मिली खराब शुरुआत
पार्ल रॉयल्स ने 135 रन का पीछा करते हुए 14.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर ही टारगेट चेज कर लिया। जॉबर्ग की शुरुआत खराब रही और 18 रन पर टीम का पहला विकेट गिर गया। ल्यूस डू प्लॉय ने 37 गेंदों में 165.12 के स्ट्राइक रेट से 7 चौके और 3 चौके लगाकर टीम के लिए सबसे ज्यादा 71 रन बनाए।

जॉबर्ग की पारी
प्लॉय ने अली के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 39 रन की पार्टनरशिप की। इसके अलावा मोइन अली Moeen Ali 18 रन और फाफ डु प्लेसिस 10 रन पर पवेलियन लौटे। इसके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। तीन बल्लेबाज 0 पर पवेलियन लौट गए। गेंदबाजी की बात करें तो लुंगी एनगिडी ने 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए। ओबेड मैककॉय ने 2 विकेट, एंडिले फेहलुकवायो और तबरेज शम्सी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

जोस बटलर ने खेली तूफानी पारी
135 रन के टारगेट को चेज करने उतरी पार्ल ने 15 रन पर जेसन रॉय के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। जोस बटलर Jos Butler ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। बटलर ने 37 गेंदों में 189.19 के स्ट्राइक रेट से 8 चौके और 3 चौके लगाए। बटलर और विहान लुब्बे ने दूसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की।

विहान लुब्बे ने भी अपने बल्ले से 39 रन की पारी खेली। जोबर्ग की ओर से लिजाद विलियम्स, मोइन अली और इमरान ताहिर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular