Friday, December 27, 2024
Google search engine
Homeक्राइमआलम संग चार साल से लिव इन में रह रही थी पूजा,...

आलम संग चार साल से लिव इन में रह रही थी पूजा, हत्या कर गंग नहर में फेंक.

असल न्यूज़: उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने मोहम्मद आलम नाम के हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। उसने अपने साथ रह रही लिव इन पार्टनर की हत्या कर उसका शव गंगनहर में फेंक दिया था। पूजा नाम की ये महिला अपने पति और 3 बच्चों को छोड़ कर आलम के साथ चार साल से लिव इन में रह रही थी।

यह भी देखें:-

करीब छह महीने पहले आलम ने पूजा से निकाह कर लिया था। पूजा लगातार आलम की अपनी पहली पत्नी और उसके चार बच्चों से अलग होने का दबाव बना रही थी, जिसके चलते आलम ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि थाना विजयनगर पुलिस टीम ने एक महिला की गुमशुदगी और उसके अपहरण की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आलम को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, 22 जुलाई को पूजा की बहन ने थाने में शिकायत की थी कि उसकी बहन का अपहरण हुआ है। इस शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करने के लिए टीमों का गठन कर दिया। जिसके बाद मुखबिर की सूचना, सर्विलांस एवं अन्य पूछताछ’ के आधार पर 24 जुलाई को थाना विजयनगर पुलिस टीम ने अभियुक्त आलम को गिरफ्तार कर लिया।

चार साल से लिव इन में रह रही थी पूजा
पुलिस पूछताछ में मोहम्मद आलम (35) ने बताया है कि पूजा नाम की महिला उसके साथ लगभग चार वर्ष से लिव इन रिलेशन में रह रही थी। आलम ने करीब छह महीने पहले पूजा से निकाह कर लिया था। पूजा के पहले पति टीटू से तीन बच्चे थे। उसके बाद वह आलम के साथ रहने लगी। पुलिस ने बताया कि आलम पहले से शादीशुदा था। उसकी पत्नी का नाम शना है और उसके चार बच्चे हैं।

पहली पत्नी के पास जाने से रोकती थी पूजा
आलम की पहली पत्नी के एक बच्चे के तबीयत काफी खराब थी, वह अस्पताल में भर्ती था। आलम को पूजा ने उसके पास जाने से मना किया और काफी झगड़ा भी हुआ। पूजा लगातार आलम पर उसकी पहली पत्नी को छोड़ने का दवाब बना रही थी। आलम ने पुलिस को बताया कि मैं पूजा के लड़ाई-झगडे से तंग आ गया था।

चुन्नी से गला घोटकर हत्या कर दी
पुलिस ने बताया है कि आलम पूजा को एक कार से मसूरी नहर से देहरा झाल की तरफ लेकर चल दिया। रास्ते में मौका देखकर आलम ने पूजा की चुन्नी से उसका गला घोटकर हत्या कर दी और उसके शव को लेजाकर नहर में डालकर भाग गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular