Friday, November 22, 2024
Google search engine
Homeक्राइमMumbai Mail Accident: झारखंड में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरी हावड़ा-मुंबई...

Mumbai Mail Accident: झारखंड में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरी हावड़ा-मुंबई मेल, 2 की मौत, 20 घायल

असल न्यूज़: झारखंड के टाटानगर के पास मंगलवार तड़के एक बड़ा रेल हादसा हो गया. यहां टाटानगर के पास चक्रधरपुर में हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में कम से कम 2 यात्रियों की मौत, जबकि 50 लोग घायल हुए हैं. हालांकि रेलवे की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

रेलवे की टीम राहत और बचाव में जुटी है. कई यात्रियों को नजदीक के हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. वहीं राहत और बचाव के लिए पटना से एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है.

बताया गया कि इस रूट पर एक मालगाड़ी दो दिन पहले डिरेल हुई थी. मेल एक्सप्रेस उसी मालगाड़ी के डिब्बों से टकरा गई और उसकी 8-10 बोगियां बेपटरी हो गईं. कुछ डिब्बे आपस में चढ़ गए तो कई गति तेज होने के कारण बीच से मुड़ गए.

हादसे के वक्त अधिकांश यात्री गहरी नींद में सो रहे थे. तभी अचानक एक तेज आवाज और झटके के साथ कई डिब्बे एक के बाद एक पटरी से उतरते चले गए. इस हादसे के बाद ट्रेन के अंदर अफरातफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. ऊपर के बर्थ पर सो रहे कई यात्री नीचे गिर गए.

रेल हादसे की वजह से कई ट्रेन रद्द, कई शॉर्ट टर्मिनेट
इस हादसे की वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर खंड पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है. इस हादसे के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को दूसरी रूट से चलाया जा रहा है.

इस रूट पर चलने वाली 22861 हावडा-कांटाबाजी एक्सप्रेस, 08015/18019 खड़कपुर-धनबाद एक्सप्रेस, 12021/12022 हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस को रद्द करना पड़ा, जबकि कुछ ट्रेन को बीच में रोकना पड़ा है.

जिन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है, उनका विवरण इस प्रकार है-
18114 बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस को राउरकेला में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है
18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है
18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस को आगरा में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.

इस हादसे के बाद रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर किए गए हैं. लोग टाटानगर में 06572290324, चक्रधरपुर में 06587 238072, राउरकेला में 06612501072, 06612500244 और हावड़ा 9433357920, 03326382217 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular