Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeDelhi NCRनेहरु युवा केंद्र उत्तरी जिला, दिल्ली द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान।

नेहरु युवा केंद्र उत्तरी जिला, दिल्ली द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान।

अजय शर्मा: ‘असल न्यूज़’- स्वच्छ भारत मिशन एक नया संकल्प के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन माय भारत, जिला उत्तरी दिल्ली, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वधान में किया जा रहा है | स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान 17 सितम्बर, 2024 से 02 अक्टूबर, 2024 तक चलेगा और इसका समापन स्वच्छ भारत दिवस पर होगा | यह सभी नागरिको, भागीदारों और हित धारकों के लिए सक्रिय रूप से भाग लेने का अवसर प्रस्तुत करता है | स्वच्छता ही सेवा, 2024 का विषय “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” पूरे भारत वर्ष में स्वच्छता प्रयासों में सामूहिक कार्यवाही और नागरिक भागीदारी की भावना को फिर से जागृत करने का प्रयास करंता है |

इस अभियान के अंतर्गत नेहरु युवा केन्द्र, जिला उत्तरी दिल्ली के युवा मंडलों के सदस्यों द्वारा जिला के हर ब्लाक में चलाया जा रहा है जिससे कि लोगों के संस्कार और स्वभाव में सफाई कि भावना उनके दिनचर्या का अभिन्न अंग बन सके

इसी क्रम में नेहरु युवा केंद्र जिला उत्तरी दिल्ली द्वारा आज दिनांक 01 अक्टूबर, 2024 को जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के सहयोग से अलीपुर स्थित पुलिस स्टेशन में और उसके आस पास के जगह, बस स्टैंड की सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया | साथ ही वहां उपस्थित विद्यार्थियों, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग तथा ने.यु.के. के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों और स्वयंसेवकों ने स्वच्छता की शपथ ली और वहां उपस्थित लोगो को भी शपथ दिलाई | तत्पशात सभी के द्वारा स्वच्छता रैली निकाल कर वहां उपस्थित लोगों को स्वच्छता के महत्त्व के बारे में जागरूक किया | इसके बाद वहां एक सफाई अभियान भी किया गया | इसके साथ वहां पर मच्छरों एवं डेंगू से बचाव के लिए पुलिस थाना में, उसके आस-पास के एरिया में दवाई का छिड़काव भी कराया गया | वहां पर उगी जंगली घास को भी काटा गया | इन कार्यों को स्वास्थ्य एवं एम्.सी.डी के बागबानी विभाग के कर्मचारियों की सहायता से किया गया | कार्यक्रम में मौजूद सदस्यों को माय भारत किट वितरित किये गए |

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नेहरु युवा केंद्र, अलीपुर परिसर में मच्छरों एवं डेंगू से बचाव के लिए एम्.सी डी कि हेल्थ टीम के सहायता से दवाई का छिड़काव किया गया तथा बागबानी विभाग से साथ मिल कर परिसर में उगी जंगली घांस को भी कटा गया |

आज के इस में जिला प्रशासन से श्री नितेश निशिकांत गौरव, ए.डी.एम्, श्री राजेश आहूजा, एस.डी.एम् हेडक्वार्टर उत्तरी दिल्ली, डॉ लाल सिंह, राज्य निदेशक, दिल्ली राज्य, श्री संजीव कुमार, एस.एच.ओ, अलीपुर थाना, श्री योगेन्द्र राणा, पार्षद अलीपुर, दिल्ली, श्रीमती पूनम शर्मा, उप-निदेशक, ने,यु.के. अलीपुर उपस्थित थे | कार्यक्रम को सफ्फल बनाने में श्री हरी प्रकाश, ए.पी.ए, श्री साहिल स्वयंसेवक, श्री नीरज, यूथ लीडर, डी.डी.एम्.ए, एम्.सी.डी, की टीम, सैनिक परिषद्, पगति एक राह, रिशिकूल स्कूल, अलीपुर का बहुत सहारनीय सहयोग रहा |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular