Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeDelhi NCRदिल्ली में परमाणु युध से बचने के लिए 'न्यूक्लियर बंकर' बना रहे...

दिल्ली में परमाणु युध से बचने के लिए ‘न्यूक्लियर बंकर’ बना रहे बिल्ड़र.

असल न्यूज़: इजराइल और ईरान के बीच युद्ध चल रहा है. आपने देखा होगा कि युद्ध के दौरान आम लोगों को बंकरों में भेजा जाता है. इसी तरह दिल्ली में कई ऐसी कंपनियां हैं जो युद्ध के दौरान लोगों को सुरक्षित रखने के लिए घरों में बंकर की सुविधा दे रही हैं. बंकरों पर गोला-बारूद का कोई असर नहीं होता. इसी तरह दिल्ली में कई ऐसी कंपनियां हैं जो युद्ध के दौरान लोगों को सुरक्षित रखने के लिए घरों में बंकर की सुविधा दे रही हैं.

बंकर की मजबूती और कीमत
दिल्ली-NCR में कई ऐसी कंपनियां हैं जो अंडरग्राउंड CBRN बंकर बेच रही हैं. CBRN का मतलब केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर बंकर से है. दिल्ली में इमारतों के नीचे बंकर बनाए जा रहे हैं. बंकर की कीमत की बात करें तो सवा करोड़ से लेकर दसों करोड़ तक हो सकती है. इसकी भी गारंटी है कि दुनिया खत्म हो जाए तो भी आप कुछ दिनों तक सुरक्षित रह सकते हैं.

बंकर में होंगी यह सब सुविधांए
बंकर में कमरों की बात करें तो दो एडल्ट और एक बच्चा एक महीने तक रह सकते हैं. इसमें इतनी जगह होगी और इतने दिनों का खाना-पानी स्टोर किया जा सकता है. एक कैटेगरी है ट्रायम्फ. इसमें आपको बना-बनाया घर मिलेगा जिसे बस जमीन के अंदर फिट करना होगा. यहां 8 लोग करीब तीन सौ दिनों तक छिपे रह सकते हैं. सबसे प्रीमियम क्वालिटी का शेल्टर किसी आलीशान हवेली जितना बड़ा और विशाल है. तीन हजार वर्ग फीट के इन घरों में 15 से लेकर दो-चार और लोग भी आराम से एडजस्ट हो सकते हैं. स्टोरेज एरिया इससे लगभग दोगुना है. यहां इतना खाना, पानी और बिजली होगी जो एक साल से लेकर तीन साल तक चल सकती है.

दिल्ली की इन बिल्डिंग में है बंकर
अगर गूगल पर जाकर यदि आप यह लिखते हैं कि दिल्ली-NCR की कौन सी बिल्डिंग में आपको न्यूक्लियर बंकर मिल जाएंगे तो उनमें से सबसे पहला नाम लीला स्काई विला दिल्ली का आता है. इस बिल्डिंग की बेसमेंट में आपको कई तरह के न्यूक्लियर बंकर मिल जाएंगे जो अपने आप में काफी आलीशान भी हैं. इसी तर्ज पर आपको दिल्ली-NCR में कई ऐसी बिल्डिंगों में भी ऐसे न्यूक्लियर बंकर बने हुए मिल जाएंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular