असल न्यूज़: आनंद विहार क्षेत्र में शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर दोस्त की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी अंकित मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की शिनाख्त 30 वर्षीय निराला साहू के तौर पर हुई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि निराला साहू अपने परिवार के साथ रामप्रस्थ, गाजियाबाद में रहता था। वह आनंद विहार में स्थित सूर्य बेकरी पर काम करता था। जबकि आरोपी अंकित जेजे कैम्प आनन्द विहार का रहने वाला है।
निराला और अंकित दोनों पिछले छह माह से दोस्त थे। सोमवार सुबह निराला के शव को राहगीरों ने देखकर पुलिस को सूचना दी। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने शव की पहचान कर हत्या कर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखकर आरोपी अंकित को आनन्द विहार से गिरफ्तार कर लिया। अंकित ने बताया कि वह और निराला दोनों एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। शराब खत्म होने पर अंकित ने निराला से शराब के लिए पैसे मांगे। नहीं देने पर ईंट से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद निराला की जेब 400 रुपये निकाल कर शराब खरीदी थी।