असल न्यूज़: त्योहार पर अपने घर जाने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. खास तौर पर दिल्ली से यूपी-बिहार जाने वाले यात्री अब त्योहार पर आसानी से अपने घर जा सकते हैं. इसके लिए रेलवे के तरफ से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जानी है. ये ट्रेनें 22 अक्टूबर से लेकर 1 दिसंबर तक दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन से बिहार के मुजफ्फरपुर तक जाएगीं. इसके साथ ही ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश के कई जिलों से होकर गुजरेंगी. ऐसे में उत्तर प्रदेश की ओर दिल्ली से जाने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन सौगात के रूप में है.
वहीं, रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन नंबर 05283/05284 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी के संचालन की अवधि का विस्तार मुजफ्फरपुर से 22 अक्टूबर से 30 नवंबर तक और आनंद विहार टर्मिनल से 23 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक 40 फेरों के लिये कर दिया गया है.
बिहार से इतने बजे चलेंगी ट्रेनें
05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी 22 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से 06.30 बजे प्रस्थान कर मोतीपुर से 07.02 बजे, मेहसी से 07.19 बजे, चकिया से 07.30 बजे, पिपरा से 07.40 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 08.00 बजे, सगौली से 08.27 बजे, बेतिया से 08.52 बजे रवाना होगी.
वहीं, नरकटियागंज से 09.35 बजे, हरिनगर से 09.55 बजे, बगहा से 10.27 बजे, गोरखपुर से 15.00 बजे, बस्ती से 16.03 बजे, गोण्डा से 17.35 बजे, लखनऊ से 20.10 बजे, हरदोई से 21.40 बजे, शाहजहांपुर से 22.41 बजे तथा दूसरे दिन मुरादाबाद से 01.40 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनल 05.00 बजे पहुंचेगी.
दिल्ली से ये होगी टाइमिंग
वापसी यात्रा में ट्रेन नंबर 05284 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी 23 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक प्रतिदिन आनन्द विहार टर्मिनस से 07.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 10.20 बजे, शाहजहाँपुर से 12.25 बजे, हरदोई से 13.11 बजे, लखनऊ से 15.30 बजे, गोंडा से 18.05 बजे, बस्ती से 19.30 बजे रवाना होगी.
वहीं, गोरखपुर से 21.10 बजे, बगहा से 23.47 बजे, दूसरे दिन हरिनगर से 00.12 बजे, नरकटियागंज से 00.35 बजे, बेतिया से 01.12 बजे, सगौली से 01.37 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 02.05 बजे, पिपरा से 02.35 बजे, चकिया से 02.47 बजे, मेहसी से 03.00 बजे तथा मोतीपुर से 03.22 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 04.50 बजे पहुंचेगी.
जानें ट्रेन की खासियत
इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, साधारण और द्वितीय श्रेणी के 08 तथा शयनयान श्रेणी के 07 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे. मुजफ्फरपुर से 27 अक्टूबर तक चलने वाली 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी मुजफ्फरपुर से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी.