Tuesday, July 1, 2025
Google search engine
HomeJobsदिल्ली पुलिस की फर्जी महिला SI गिरफ्तार, Delhi Police में नौकरी दिलाने...

दिल्ली पुलिस की फर्जी महिला SI गिरफ्तार, Delhi Police में नौकरी दिलाने के नाम पर की लाखों की ठगी.

असल न्यूज़: राजस्थान पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला पर आरोप है कि उसने पिछले तीन साल से खुद को दिल्ली पुलिस अधिकारी बताकर कई बेरोजगार लोगों को ठगा है. अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई तब की गई जब सूचना मिली कि अंजू शर्मा नामक एक महिला कुछ समय से खुद को दिल्ली पुलिस की उपनिरीक्षक बताकर ‘वीआईपी’ सुविधाएं ले रही है. साथ ही बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी दिलाने का वादा कर उनसे लाखों रुपये ऐंठ रही हैं.

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर चूरू जिले के साहवा थाने की एक टीम ने देवगढ़ निवासी 12वीं पास आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से दिल्ली पुलिस का फर्जी पहचान पत्र बरामद किया है. उन्होंने बताया कि उसके फोन में तस्वीरें और वीडियो भी मिले हैं, जिसमें वह दिल्ली पुलिस की वर्दी पहने नजर आ रही है.

पुलिस ने बताया कि अर्जुन लाल नाम के पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी ने उसे दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल की नौकरी दिलाने का वादा करके 12.93 लाख रुपये ठग लिए. पुलिस के अनुसार, अंजू ने इसी तरह कई युवाओं को सरकारी नौकरी का लालच देकर ठगा.

साहवा थाना पुलिस ने मामले में विस्तृत जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि अंजू शर्मा ने और कितने लोगों को इसी तरह ठगा है. पुलिस ने अपील की है कि अगर किसी ने इस महिला के संपर्क में आकर किसी प्रकार की राशि दी है, तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करे. एसपी जय यादव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments