असल न्यूज़: बीते दिनों मुंबई में एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में मुंबई पुलिस अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ एक्शन में जुट गई है. इस हत्याकांड में लॉरेंस बिमुंबई पुलिस का मानना है कि लॉरेंस बिश्नोई जेल में है लेकिन जेल से बाहर उसकी योजनाओं का क्रियान्वयन अनमोल बिश्नोई करता है. बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में भी अनमोल का हाथ बताया जा रहा है. ऐसी रिपोर्ट के उसने बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग करने वालों से बात की थी
इस बीच अमेरिकी अधिकारियों ने मुंबई पुलिस को अलर्ट भेजा है कि अनमोल बिश्नोई उनके यहां है. इसके बाद मुंबई पुलिस ने अनमोल के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसको लेकर मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों विशेष अदालत पहुंची है. बीते 16 अक्टूबर को मुंबई पुलिस इसको लेकर अदालत पहुंची थी. एक अधिकारी ने बताया है कि सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में अनमोल आरोपी है.
मुंबई पुलिस का मानना है कि लॉरेंस बिश्नोई जेल में है लेकिन जेल से बाहर उसकी योजनाओं का क्रियान्वयन अनमोल बिश्नोई करता है. बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में भी अनमोल का हाथ बताया जा रहा है. ऐसी रिपोर्ट के उसने बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग करने वालों से बात की थी