Friday, December 27, 2024
Google search engine
Homeबड़ी खबरहरियाणवी डांसर सपना चौधरी दोबारा बनीं मां.

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी दोबारा बनीं मां.

असल न्यूज़: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी दूसरी बार मां बनी हैं। एक समारोह के दौरान सपना चौधरी के बेटे का नामकरण हुआ। एक कार्यक्रम के दौरान 11 नवंबर को सिंगर बब्बू मान ने सपना चौधरी और सपना चौधरी के दूसरे बच्चे का नाम अनाउंस किया।

यह भी देखें:-

सोशल मीडिया पर इस इवेंट का वीडियो सामने आया है, जिसमें सपना चौधरी के पति वीर साहू और पंजाबी सिंगर बब्बू मान साथ स्टेज पर खड़े नजर आ रहे हैं। इस इवेंट में हजारों लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है।

बब्बू मान ने बताया- सपना चौधरी के दूसरे बेटे का नाम
स्टेज पर बब्बू मान के साथ सपना चौधरी और उनके हसबैंड वीर साहू खड़े दिख रहे हैं। बब्बू मान ये घोषणा करते दिख रहे हैं हैं कि उनके घर एक और नन्हा मेहमान पैदा हुआ है। वो आगे कहते हैं, ‘वीर साहू को दूसरा बेटा हुआ है। इन्होंने अपने बेटे का नाम शाह वीर रखा है।’ ये सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से तालियां बजाने लगते हैं।

हरियाणवी और पंजाबी सिनेमा जगत के कलाकारों को बुलाया गया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 नवंबर 2024 को वीर साहू और सपना चौधरी ने अपने दूसरे बेटे के नामकरण के लिए एक बड़ा सा कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में हरियाणवी और पंजाबी सिनेमा जगत के कलाकारों को बुलाया गया था। आम पब्लिक भी सपना के दूसरे बेटे को आशीर्वाद देने के लिए कार्यक्रम में पहुंची थी।

4 साल पहले सपना चौधरी को हुआ था पहला बेटा
यहां बता दें कि करीब 4 साल पहले सपना चौधरी ने अपने पहले बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने पोरस रखा था। सपना ने न तो पहले बेटे और न ही दूसरे बेटे के जन्म से पहले कोई जानकारी फैन्स को दी थी। वहीं सपना चौधरी ने अपनी शादी को भी काफी समय तक सीक्रेट रखा था। बता दें कि सपना के हसबैंड वीर साहू ‘आई रसूख आला जाट’ और ‘आह चक’ जैसे गानों के लिए जाने जाते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular