असल न्यूज़: बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में मंगलवार रात ई-रिक्शा सवार चार युवकों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। घायल दीपक का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने दो नाबालिग सहित तीन आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस को मंगलवार रात करीब पौने दस बजे एक्स ब्लॉक की गली में दीपक को चाकू मारने की जानकारी मिली। पुलिस ने घायल को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है।
यह भी देखें:-
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दीपक डीजे फर्म का काम करता है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में पता चला कि आरेपी ई-रिक्शा से आए थे और युवक को घायल कर उसी से फरार हुए थे। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी और पीड़ित में किसी बात को लेकर पहले से विवाद चल रहा था।