असल न्यूज़: नरेला सब-सिटी की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार होगा। यहां सरेराह लूटपाट, स्नैचिंग सहित अन्य समस्याओं से निजात मिलेगी। दिल्ली विकास प्राधिकरण की आवासीय सोसाइटियों की 24 घंटे निगरानी के लिए 500 पूर्व सैनिकों की तैनाती होगी। बुधवार को बैठक में नागरिक सुविधा, आधारभूत ढांचे की समीक्षा के बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने यह निर्णय लिया। उन्होंने दिल्ली विकास प्राधिकरण, पुलिस, नगर निगम और राजस्व विभाग को तुरंत विशेष कदम उठाने के निर्देश दिए।
यह भी देखें:-
राजनिवास में आयोजित बैठक में उपराज्यपाल ने निर्देश दिए कि नरेला में रात्रि गश्त के लिए समर्पित पीसीआर वैन तैनात रहें। पुलिस की पूरे इलाके में उपस्थिति बढ़ाई जाए। डीडीए के खाली फ्लैटों में पुलिस बीट स्थापित करें। इसके अलावा पूरे इलाके की सड़कों की मरम्मत और कचरे के निपटान को मिशन मोड में किया जाए। सुरक्षा के लिए स्ट्रीट लाइट्स और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। कैमरे ऊंचाई पर हों, ताकि अराजक तत्व इन्हें क्षतिग्रस्त न कर सकें। उपराज्यपाल ने अपराध की रोकथाम, सार्वजनिक भूमि पर कब्जे को रोकने और आवासीय सोसायटियों व क्षेत्र में संचालित उद्योगों के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने व सुविधाओं को बढ़ाने के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए।
उपराज्यपाल ने न केवल दिल्ली विकास प्राधिकरण की आवासीय सोसायटियों की सुरक्षा के लिए पूर्व सैनिकों की तैनाती और पीसीआर वैन के माध्यम से नियमित गश्त के निर्देश दिए, बल्कि पुलिस को क्षेत्र में बदमाशों व अराजक तत्वों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाने को भी कहा। बैठक में डीडीए के उपाध्यक्ष (वीसी) और अन्य वरिष्ठ डीडीए अधिकारी, क्षेत्र के डीसीपी, डीएम और एमसीडी के जोनल डीसी उपस्थित रहे।
शैक्षणिक व खेल गतिविधियों का केंद्र बनेगा
मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटरों पर सीलिंग की मार के बाद अब नरेला में इन्हें शिफ्ट करने की तैयारी है। उपराज्यपाल ने नरेला सब-सिटी के पुनर्विकास और इसे शैक्षणिक व खेल गतिविधियों का केंद्र बनाने की महत्वाकांक्षी योजनाओं का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि कार्यभार संभालने के बाद से ही वे नरेला के विभिन्न आवासीय इलाकों में डीडीए के खाली फ्लैटों को रियायती और किफायती दरों पर लोगों को उपलब्ध कराने पर जोर दे रहे हैं। साथ ही, नरेला औद्योगिक क्षेत्र, बवाना व भोरगढ़ जैसे आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए व्यक्तिगत तौर पर पहल की है, ताकि औद्योगिक इकाइयों को आकर्षित किया जा सके।
डार्क स्पॉट पर रोशनी का इंतजाम होगा
उपराज्यपाल ने कहा कि क्षेत्र के निवासियों से कानून व्यवस्था से संबंधित समस्याओं के बारे में कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं। व्यक्तिगत रूप से नरेला से मिलने लोग आए थे। डीसीपी ने भी क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं, विशेष रूप से सड़क पर अपराधों और छिनैती जैसी घटनाओं के बारे में जानकारी दी। डीसीपी ने बैठक में यह भी बताया कि क्षेत्र में कई डार्क स्पॉट हैं, जो अपराध के लिए संवेदनशील हैं। इस पर उपराज्यपाल ने स्थानीय पुलिस के साथ परामर्श कर डार्क स्पॉट की पहचान करने व रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। डीडीए को निर्देश दिया कि आवासीय सोसाइटियों की चहारदीवारी की ऊंचाई बढ़ाकर कंटीली तारों से सुरक्षित किया जाए। उपकरणों को लोहे की मजबूत जालियों से सुरक्षित रखा जाए।