Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeDelhi NCRDelhi: जॉब का झांसा देकर लाखों की ठगी, 4 गिरफ्तार, इन कंपनियों...

Delhi: जॉब का झांसा देकर लाखों की ठगी, 4 गिरफ्तार, इन कंपनियों का नाम लेकर बनाते थे शिकार

असल न्यूज़: अगर आप जॉब की तलाश में हैं और आपके पास किसी जॉब पोर्टल का नाम लेकर आपको शॉर्ट लिस्ट किए जाने की बात कह कर जॉब ऑफर दी जा रही है तो सावधान हो जाएं, क्योंकि आप साइबर ठगों के अगले शिकार हो सकते हैं. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की साइबर थाने की पुलिस टीम ने ठगों के एक ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो भोले-भाले लोगों को नामी-गिरामी जॉब पोर्टल से जुड़े होने का झांसा देकर जॉब ऑफर देते थे. बाद में अलग-अलग चार्जेस के नाम पर पैसे ऐंठ लेते थे.

यह भी देखें:-

इस मामले में पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान निखिल त्यागी, अंकुर शर्मा, वरुण भंडारी और सूरज कुमार के रूप में हुई है. चारों आरोपी यूपी के बागपत और दिल्ली के फाजलपुर और शकरपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन्हें दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके से गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने दो मोबाइल और दो लैपटॉप बरामद किया है.

महिला से ठगे लाखों रुपये
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि, एनसीआरपी की पोर्टल से पुलिस को एक ऑनलाइन शिकायत मिली थी, जिसमें एक महिला ने बताया था कि उसे एक अनजान नंबर से फोन आया था, जिसमें बताया गया था कि वह नौकरी डॉट कॉम से बोल रहा है. आरोपी ने महिला को बताया कि उसका रिज्यूमे विप्रो कंपनी में शॉर्टलिस्ट हो गया है और इसके लिए उसे 2500 रुपये का सेवा शुल्क देना होगा.

शुरुआत में तो महिला ने किसी भी तरह का भुगतान करने से मना कर दिया, लेकिन जब उन्हें ये पैसे रिफंडेबल होने की बात कही गई तो उन्होंने पैसों का भुगतान कर दिया. इसके बाद उनका फर्जी इंटरव्यू कराया गया और इसके बाद विभिन्न मौकों पर अलग-अलग चार्जेस के नाम पर उनसे 1,25,150 रुपये ठग लिए गए.

न्यू अशोक नगर में पकड़े गए आरोपी
महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम का गठन किया गया. जिसमें इंस्पेक्टर संदीप पंवार, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, एसआई धीरेंद्र, एचसी किशन और सिपाही सतपाल शामिल थे. जांच के दौरान पुलिस को आरोपियों के बैंक खातों और अन्य रिकॉर्ड्स भी मिले. पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन की लोकेशन को भी ट्रैक किया.

आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और पुलिस ने चार आरोपियों को न्यू अशोक नगर इलाके में छापेमारी कर दबोच लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह स्वीकारते हुए वारदात को अंजाम देने की बात बताई. इस मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुटी हुई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments