असल न्यूज़: आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और प्रयागराज महाकुंभ जाने का मन बना रहे हैं तो ऑनलाइन अनजान वेबसाइट, ऐप पर होटल, गेस्ट हाउस या सिटी टेंट की बुकिंग सावधानी से करें। क्योंकि महाकुंभ की आड़ में साइबर स्कैमर एक्टिव हो चुके हैं।दरअसल, विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ की तैयारियां प्रयागराज में जोर-शोर से चल रही हैं। महाकुंभ में इस बार करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की तैयारी है। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले इस अनूठे आयोजन के लिए देश और दुनिया के कोने कोने से श्रद्धालु पहुंचने, ठहरने, घूमने के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। यूपी सरकार ने आयोजन को भव्य बनाने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दिल्ली-एनसीआर में भी बड़े होर्डिंग, बैनर, पोस्टर लगवाए हैं।
यह भी देखें:-
महाकुंभ की आड़ में साइबर स्कैमर्स भी वट्सऐप, टेलिग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर कॉन्टैक्ट कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी महाकुंभ में शामिल होने का प्लान बना रहे हैं तो ऑनलाइन महाकुंभ की टेंट सिटी, होटल बुकिंग से लेकर ‘महाकुंभ पैकेज’ के ऑफर पर सतर्क रहें। खासकर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लैटफॉर्म पर महाकुंभ ऑफर पेज से।
कैसे चल रहा ठगी का खेल?
पुलिस का कहना है कि साइबर ठगों ने प्रयागराज और उसके आसपास के नामी होटलों की हूबहू दिखने वाली फर्जी वेबसाइट बनाकर बुकिंग शुरू कर दी हैं। साइबर ठगों के ऐड पेज सोशल मीडिया पर चल हो रहे हैं, जहां सस्ते लग्जरी रूम, गेस्ट हाउस, प्रयागराज महाकुंभ पैकेज का ऑफर दे रहे हैं। दिलचस्प यह कि साइबर अपराधियों ने प्रयागराज के होटलों और गेस्ट हाउस के नाम पर ही डिजाइन किया है। जिसमें देश-विदेश के अनेकों श्रद्धालु फंस रहे हैं। साइबर अपराधी QR कोड के जरिए भी पैसे ऐंठ रहे हैं। हालांकि ढेरों शिकायतें सामने आने के बाद यूपी पुलिस ने 50 से अधिक ऐसी वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया है।
सही जानकारी ऐसे पता करें
साइबर पुलिस का कहना है कि महाकुंभ में सभी तरह की जानकारी के लिए https://kumbh.gov.in/ पर क्लिक करें। इस वेबसाइट पर विस्तार से बताया गया है कि प्रयागराज कैसे पहुंचा जा सकता है। यहां रुकने के लिए क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इस वेबसाइट की मदद से ठहरने के लिए बुकिंग भी करवा सकते हैं। महाकुंभ मेला 2025 ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो प्लैटफॉर्म और मेट्रो के अंदर यूपी सरकार के एडवर्टाइजमेंट बोर्ड, होर्डिंग लगे हुए हैं। उसमें महाकुंभ प्रशासन की तरफ से चार क्यूआर कोड डिस्प्ले किए गए हैं। जहां पहला कोड कुंभ एडमिनिस्ट्रेशन के लिए, दूसरा कोड इमरजेंसी हेल्प, तीसरा कोड होटल एंड फूड और चौथा कोड अचीवमेंट ऑफ यूपी का है।
इन टिप्स को फॉलो करें, सेफ रहें
@ हमेशा ध्यान दें कि URL https:// से शुरू हो रहा है या नहीं
@ मुख्य वेबसाइट पर ही विजिट करें, Ad के साथ लिखी साइट को क्लिक करने से बचें
@ URL में लॉक आइकन को चेक करते समय साइट का सिक्योरिटी लेवल पता करें
@ किसी अनजान के बताए गए ऐप को कभी डाउनलोड ना करें
@ किसी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें
@ न दिखने वाले डॉट, डैश, स्लैश, अंडरस्कोर के फर्क को जरूर गौर से देख लें
@ ठगी का शिकार होने पर तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करें
@ साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर भी कंप्लेंट करें