नई दिल्ली (मुख्य संवाददाता)। राजधानी दिल्ली में चुनाव घोषणा होते ही दिल्ली सचिवालय के मीडिया रुम पर भी इतने चुनावो में खुले रहने वाले मीडिया रुम पर भी ताला लटका दिया गया है। मजेदार बात यह है कि शायद पहली बार मीडिया को भी आचार संहिता के दायरे में ला दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार चुनाव के दौरान दिल्ली सचिवालय के मीडिया रुम में बैठकर पत्रकार बंधु खबरो का आदान-प्रदान अपने संस्थानों को करते हैं चुनावी कवरेज को बेहतर दिखाने में मीडिया निर्णायक भूमिका निभाता है इसके बावजूद मीडिया रुम पर ताला लटकाना हैरत दिखाता है। चूंकि यहां पर नए साल पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के नए कार्ड इश्यू होने होते हैं साथ ही सरकार द्वारा अन्य सुविधाओं का भी यहीं केन्द्र है इसके बावजूद यहां पर ताला लटकाना अशोभनीय है।
मजेदार बात यह है कि यहां बैठा कर्मचारी साफ कहता है कि मरम्मत कार्य की वजह से मीडिया रुम बंद किया गया है लेकिन मरम्मत टेंडर के ना होने पर कर्मचारी बगले झांकने लगता है।पत्रकारो के लिए बने मीडिया रुम में ताला लगाने को लेकर पत्रकारों में भारी रोष है।दिल्ली के उपराज्यपाल श्री वी .के.सक्सेना और डीआईपी के निदेशक से मांग की गई है कि आगामी चुनावों को देखते हुए मीडिया रुम का ताला खुलवाया जाएं।