अजय शर्मा: दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है बता दें पाँच फ़रवरी को दिल्ली में चुनाव होंगे और आठ तारीख को नतीजे आएंगे.
चुनाव में सभी पार्टियों अपना दमखम लगाकर जीत हासिल करने की जी तोड़ कोशिश करती हैं और उसके लिए तरह-तरह के दाव पेज चलते हैं भले इसके लिए अपने पुराने विधायकों के टिकट की क्यों न काटना पड़े, टिकट काटने से पहले और नए और दूसरे व्यक्ति को टिकट देने से पहले सभी पार्टी अपने स्तर पर सर्वे करा टिकट फ़ाइनल करते हैं और जित हासिल करने के लिए टिकट फाइनल कर देते हैं और अपने प्र्ताक्षि के नाम की घोषणा कर देतें हैं
AAP के 18 विधायकों के काटे टिकट
आम आदमी पार्टी ने इस बार कृष्ण नगर सीट पर एसके बग्गा की जगह उनके बेटे विकास बग्गा को टिकट दिया है.चांदनी चौक से प्रहलाद सिंह साहनी की जगह उनके बेटे पूरनदीप सिंह साहनी (सेबी) को टिकट दिया है. इसी तरह नरेला से शरद चौहान का टिकट काटकर दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से दिलीप पांडेय का टिकट काटकर सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से पवन शर्मा का टिकट काटकर मुकेश गोयल, मुंडका से धर्मपाल लाकड़ा का टिकट काटकर जसबीर कालरा, जनकपुरी से राजेश ऋषि का टिकट काटकर प्रवीण कुमार, बिजवासन से बीएस जून का टिकट काटकर सुरेंद्र भारद्वाज पालम से भावना गौड़ की जगह जोगिंदर सोलंकी, देवली से प्रकाश जरवाल की जगह प्रेम चौहान, त्रिलोकपुरी से रोहित मेहरौलिया की जगह अंजना पारचा, शाहदरा से राम निवास गोयल की जगह जितेंद्र शंटी और मुस्तफाबाद से हाजी यूनुस की जगह आदिल अहमद खान को टिकट दिया है.
AAP के 13 विधायकों ने अमित शाह से माँगा मिलने का समय
आपको बता दें कि एक लेटर वायरल हुआ है जिसमें आम आदमी पार्टी के 11 विधायक और दो पूर्व विधायकों के नाम है इन सभी ने गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा है, कयास लगाया जा रहा है कि ये सभी जल्द ही आम आदमी पार्टी इस्तीफा देकर बीजेपी से टिकट की उम्मीद लगाए हुए हैंअगर इन्हें बीजेपी टिकट देती है तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाती है.
हालांकि यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि बीजेपी इन आम आदमी पार्टी के विधायकों पर दावा खेलती है या नहीं