असल न्यूज़: गाजियाबाद में लूट की बड़ी और सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां पॉश इलाके कविनगर में स्टील व्यापारी और उसकी पत्नी को बंधक बनाकर लूट की बड़ी वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है. घर के नौकर ने ही अपने साथियों के साथ प्लानिंग कर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया. घर में घुसे बदमाश करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपये कीमत की डायमंड और सोने की ज्वैलरी और घर में रखे करीब 25-30 लाख रुपये कैश की रकम को लूट कर फरार हो गए. घर में घुसे बदमाशों ने चाकूओं के बल पर दंपति को बंधक बनाकर लूट की इस सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया है. वहीं पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर पुलिस द्वारा मुकद्दमा दर्ज किया गया है और पुलिस की कई टीमे आरोपियों को पकड़ने में जुटी.
यह भी देखें:-
लूट की यह बड़ी वारदात कविनगर थाना क्षेत्र के कविनगर इलाके में बीती देर शाम की है. स्टील की फैक्ट्री के मालिक और पीड़ित कारोबारी आरडी गुप्ता द्वारा घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है. इस पूरे मामले में पीड़ित कारोबारी ने बताया कि वह कल शाम अपनी पत्नी के साथ घर में टीवी देख रहे थे. इस दौरान दो अज्ञात बदमाश घर के अंदर घुसे और कारोबारी और उनकी पत्नी को बंधक बना लिया. घर में घुसे बदमाशों ने कारोबारी बुजुर्ग और उनकी पत्नी की गर्दन दबोच ली और पूछने पर बताया वो लुटेरे है और उन्हें पैसा चाहिए. जिसके बाद बदमाश उन्हें अंदर वाले कमरे में लेकर गए, जहां अलमारी में रखा करीब 25 लाख रुपये कैश बदमाशों ने लूट लिया. साथ ही बदमाशों ने दूसरी अलमारी खोल उसमें रखी करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपये कीमत की डायमंड की ज्वैलरी भी लूट ली.
इस दौरान बदमाश, घर में साफ सफाई का काम करने वाले घरेलू नौकर चंदन से मोबाईल पर बात करते रहे. घरेलू नौकर चंदन ही बदमाशों को अलमारी और कैश के रखे होने की जानकारी इस दौरान देता रहा. कारोबारी के अनुसार उन्हें नए नोटों की गड्डियां इकट्ठा करने शौक है और बदमाश घर में रखी करीब 10 लाख रुपये कीमत की नई नोटों की गड्डियों को भी लूट कर ले गए. कारोबारी और उनकी पत्नी को घर के एक कमरे में बदमाशों ने बंद कर दिया. रात कभी करीब 10 बजे जब घर से बदमाशों की आवाज आनी शुरू हो गई तो कारोबारी में किसी तरह दरवाजा खोला और बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी. कारोबारी के अनुसार घरेलू नौकर चंदन मूल रूप से बिहार कर रहने वाला है और उनके यहां करीब 2 साल से काम कर रहा है. घर में मौजूद एक अन्य कार्ड ने उन्हें बताया कि घरेलू नौकर चंदन रात करीब 8 बजे घर से बाहर निकाला था और गार्ड से घर का दरवाजा बंद ना नहीं करने के लिए बोल गया था.
वहीं इस पूरे मामले में एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया थाना कविनगर पर दिनांक 7 जनवरी 25 को देर रात एक व्यक्ति के द्वारा यह सूचना दी गई. जब अपने घर पर वह अपनी पत्नी के साथ थे उसी वक्त उनके घरेलू नौकर चंदन के द्वारा अपने कुछ अज्ञात साथियों की सहायता से घर में रखी हुआ नकदी व ज्वैलरी को बलपूर्वक ले लिया गया और उपरोक्त घटना करने के उपरान्त ये सभी लोग फरार हो गए. उनकी तहरीर के आधार पर तत्काल ही सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और इसमें आरोपी अभियुक्त चंदन व उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर दी गयी हैं. शीघ्र ही इन्हें गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया जाएगा, अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी है.