Friday, January 10, 2025
Google search engine
HomeDelhi NCRDelhi Bomb Threat: LSR कॉलेज और 2 स्कूल को मिला बम से...

Delhi Bomb Threat: LSR कॉलेज और 2 स्कूल को मिला बम से उड़ाने का ई-मेल.

असल न्यूज़: दिल्ली के दो शैक्षणिक संस्थानों को बुधवार को बम धमकी की ई-मेल प्राप्त हुई. दिल्ली फायर सर्विसेज के अनुसार, लेडी श्रीराम कॉलेज से सुबह 11:40 बजे और टैगोर इंटरनेशनल स्कूल और ब्लू बेल्ल स्कूल को धमकी भरे ई-मेल मिले. इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा दिया.

यह भी देखें:-

सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत घटनास्थल पर टीमों को भेजा, जिसमें कुत्तों की टीम और बम डिस्पोजल स्क्वाड शामिल थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. ई-मेल भेजने वाले की पहचान के लिए कई टीमों का गठन किया है.

टैगोर इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल मल्लिका प्रेमन ने बताया कि स्कूल विंटर ब्रेक के कारण बंद था और स्कूल में कोई छात्र नहीं था. उन्होंने कहा कि स्कूल के अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया.

लेडी श्रीराम कॉलेज से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. ई-मेल में कहा गया था कि “आपके छात्रों के लिए बैग की सख्त जांच ने हमें योजना को लागू करने का सही अवसर प्रदान किया है.

ई-मेल में यह भी कहा गया कि यह कोई साधारण धमकी नहीं है, बल्कि एक “शक्तिशाली और खतरनाक डार्क वेब समूह” इसके पीछे है. ई-मेल में यह भी लिखा गया कि भेजने वाले को परीक्षा और छात्रों के एकत्र होने की जानकारी थी.

हाल ही में दिल्ली के स्कूलों और कॉलेजों को एक गंभीर धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ है. इस ई-मेल में कहा गया है कि परीक्षा के दौरान छात्रों के अलावा सभी लोग मैदान में खड़े होंगे या भवन के चारों ओर घूम रहे होंगे. इसके साथ ही, ई-मेल में यह भी कहा गया कि परिसर में कई महत्वपूर्ण स्थानों पर विस्फोटक पहले से लगाए गए हैं.

ई-मेल में दावा किया गया है कि ये ‘बम’ इतना ताकतवर हैं कि एक पूरी इमारत को गिरा सकते हैं और इन्हें दूर से ही डेनोटेड किया जा सकता है. धमकी देने वालों ने कहा है कि उन्हें परीक्षा की सटीक समय सारणी का पता है और वे अधिकतम प्रभाव डालने के लिए उस समय का उपयोग करेंगे.

हालांकि, पिछले कुछ महीनों में दिल्ली के स्कूलों में ऐसे कई धमकी भरे ई-मेल आए हैं, ज्यादातर झूठे साबित हुए हैं. पिछले अक्टूबर में रोहिणी में CRPF स्कूल के बाहर एक विस्फोट हुआ था, जिससे अभिभावकों और शहरवासियों में हड़कंप मच गया था.

दिल्ली में बीजेपी के संपर्क में AAP के 13 विधायक, आम आदमी पार्टी की बड़ी टेंशन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular