असल न्यूज़: नेहरू युवा केंद्र उत्तर दिल्ली एवं माय भारत दिल्ली के तत्वाधान में आज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान का हरिश्चन्द्र हॉस्पिटल चौक नरेला के पास में किया गया। कार्यक्रम के उपयोगिता के विषय में बताते हुए नेहरू युवा केंद्र संगठन दिल्ली प्रदेश के राज्य निदेशक डॉ लाल सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा से तात्पर्य उन तरीकों और उपायों से हैं जिनका उपयोग सड़क उपयोगकताओं को मारे जानेया गंभीर रूप से घायल होने से बचाने के लिए किया जाता है। सड़क उपयोगकताओं में ड्राइवर के साथ साथ पैदल यात्री और साइकिल चालक (तथाकथित ‘कमजोर सड़क उपयोगकर्ता) दोनों शामिल हैं। अर्थात यातायात दुर्घटनाओं कम से कम करना हैं।
आगे उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न चौराहो पर युवक एवं युवतियां भाग ले रहे हैं तथा यह कार्यक्रम 17 जनवरी से 23 जनवरी 2025 तक रूप से चलेगा। सभी को यातायात की बारीकियां, यातायात दुर्घटनाओं से बचने के उपाय दुर्घटना होने पर लोगों को कैसे बचाया जा सके इस पर प्रशिक्षित जाना चाइये | दिल्ली यातायात पुलिस की तरफ से श्री अरुण कुमार सब इंस्पेक्टर ट्रैफिक ने बताया कि कोई भी युवकअथवा युवती जिसकी उम्र 18 वर्ष से कम है कोई भी दोपहिया या गाड़ी ना बलाएं ऐसी स्थिति में पाए जाने पर उनके अभिभावकों को 2 से 3 साल की सजा का प्रावधान तथा उनके लाइसेंस बनाने की आयु सीमा से बढ़कर 25 वर्ष कर दी जाएगी ‘लोग जब सड़क पर वाहन चलाएं तो मुड़ने से लगभग 200 मीटर पहले इंडिकेटर का इस्तेमाल करें तथा अपनी लेन में पहले से ही आ जाएं।
किसी दुर्घटना के होने पर उसको तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाएं अब अस्पताल पहुंचने वाले पर पुलिस कोई प्रश्न नहीं करेगी अतः किसी को अस्पताल पहुंचने से पुलिस के डर से ना बचे। कार्यक्रम में उपनिदेशक श्रीमती पूनम शर्मा ने बताया की सरकार की विभिन्न योजनाएं सड़क दुर्घटना से जानकारी देने के लिए हैं उन सब का पालन करें उन्होंने इस अवसर पर प्रतीक चिन्ह पुलिस अधिकारी को भेट किया इस अवसर पर प्रतिभागिओ को टीशर्ट एवं कैप भी प्रदान की गई सभी युवाओं को सडक सुरक्षा मार्ग निर्देशिका वितरित किए गए तथा ट्रैफिक डिपार्टमेंट में किस प्रकार ऑनलाइन आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसकी जानकारी दी। कार्यक्रम में श्री हरि प्रकाश, कार्यक्रम सहायक उत्तरी दिल्ली, श्री सूरज श्री साहिल एवं कुमारी नरगिस ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे भरपूर सहयोग दिया