प्रदीप सिंह उज्जैन। दिल्ली-बकौली में नेशनल हाईवे 44 के निर्माण के दौरान तीन मजदूर अंडरपास में मिट्टी खिसकने की वजह दब गए जानकारी के मुताबिक पूरा हादसा उसे वक्त हुआ जब तीनों मजदूर अंडरपास में काम कर रहे थे लेकिन मिट्टी खिसकने की वजह से तीनों मजदूर उसके अंदर दब गए जिसकी जानकारी दिल्ली पुलिस कैट्स एंबुलेंस व दमकल विभाग को दी गई.
“पत्रकार बनने का सुनहरा मौका!”
सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही सभी विभाग वहां पर मुस्तेद हो गए और तीनों मजदूरों को बचाने में लगे जिसमें वहा काम कर रहे मजदूरों ने भी दिल्ली पुलिस की मदद की और मजदूरों को बाहर निकाला तीनों मजदूरों को स्थानीय अस्पताल राजा हरिश्चंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है.
लेकिन इस दौरान नेशनल हाईवे 44 के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है क्योंकि जिस जगह यह पूरा हादसा हुआ वहां पर मिट्टी को रोकने के लिए कोई भी उपकरण नहीं लगाया गया जिसकी वजह से मिट्टी खिसक गई और तीनों मजदूर उसमें दब गए.