अजय शर्मा: ‘असल न्यूज़’ तालकटोरा स्टेडियम मे दिल्ली ओलंपिक खेल 2024 कार्यक्रम समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन, दिल्ली में 7 फरवरी को मुख्य अतिथि श्री अनुराग सिंह ठाकुर जी ( केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री) जी द्वारा उद्घाटन किया,व दिल्ली ओलंपिक खेल का 13 फरवरी को समापन हुआ,
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री हरदीप सिंह जी (मिनिस्टर ऑफ हाउसिंग अर्बन अफेयर पेट्रोल एंड नेचुरल गैस) उपस्थित रहे, साथ ही वीरेंद्र *सचदेवा (अध्यक्ष ऑर्गेनाइजिंग कमेटी दिल्ली ओलंपिक खेल) कुलदीप *वत्स अध्यक्ष दिल्ली ओलंपिक एसोसिएटेड राकेश गुप्ता जी (जनरल सेक्रेटरी दिल्ली ओलंपिक एसोसिएट) सरोज शर्मा *जी (कोषाध्यक्ष दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन) संजीव शर्मा जी (ऑर्गेनाइज्ड सेक्रेटरी ओलंपिक खेल) उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में काफी के खेलो मे लगभग 11500 ए थ लीट , 40 खेल 38 वेन्यू के साथ बच्चों ने भाग लिया, जिसमें से एक योगासन खेल जो माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का प्रमुख खेल है, जिसमें योगासन खेल के माध्यम से बच्चों ने अपना प्रदर्शन किया,
योगासन भारत फ्राडरेशन की शाखा इंद्रप्रस्थ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन दिल्ली ने 10 और 11 फरवरी 2024 को शाम नाथ मार्ग, सिविल लाइन्स में लुडलो कैसल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन के सहयोग से दिल्ली ओलंपिक गेम्स 2024 का आयोजन किया। 109 योगासन एथलीटों ने विभिन्न योगासन श्रेणियों जैसे सब जूनियर (9+ से 14 वर्ष), जूनियर (14+ से 18 वर्ष), सीनियर (18+ से 28 वर्ष), सीनियर-ए (28+ से 35 वर्ष), सीनियर-बी (35+ से 45 वर्ष), सीनियर-सी (45+ से 55 वर्ष) ने पारंपरिक, कलात्मक एकल, कलात्मक जोड़ी और लयबद्ध जोड़ी जैसे विभिन्न योगासन स्वरूपों में भाग लिया। श्री रचित कौशिक जी, अध्यक्ष IPYSA और कोषाध्यक्ष योगासन भारत, श्री राकेश शास्त्री जी, उपाध्यक्ष योगासन भारत और कार्यकारी सचिव IPYSA के कुशल मार्गदर्शन में आयोजन समिति में वीरेंद्र सिंह जी उपाध्यक्ष IPYSA, श्री राम चावला जी कोषाध्यक्ष IPYSA, प्रतियोगिता निदेशक श्री कमल किशोर जी, प्रतियोगिता प्रबंधक श्री सूरज शर्मा जी और संयुक्त सचिव एवं प्रतियोगिता संयोजक श्री चंद्रकांत शर्मा जी शामिल हैं।, TSR प्रभारी श्रीमती ज्योति शर्मा जी और श्री बलवान सिंह जी के साथ तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में श्री विकास पचौरी जी ने दिल्ली ओलम्पिक खेल के सफल आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई।
सम्मानित अतिथियों के रूप में, प्रोफेसर डॉ. अनुज चौधरी, शारीरिक शिक्षा विभाग आर्यभट्ट कॉलेज साउथ कैंपस दिल्ली विश्वविद्यालय, उपाध्यक्ष दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन (DOA) श्री सुधीर वत्स और दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन के आयोजन सचिव (DOA) श्री संजीव शर्मा, UPYSA महासचिव श्री रोहित कौशिक को आयोजन समिति IPYSA द्वारा सम्मानित किया गया। योग प्रशिक्षक के रूप में रोशन कुमार, सोमदेव नाथ, नवीन, आरती शर्मा और पिंकी जी, दिल्ली सरकार भी उपस्थित रहे। तकनीकी अधिकारियों में डॉ. राजेश यादव, डॉ. शीला यादव, अंशू त्यागी, धर्म प्रकाश, अंकित जी, मोहित वत्स, अविनाश कुमार सिंह, शालिनी सिंघल, विशाल गुप्ता, रवि देवल, हेमलता सिंह, अंशू गुप्ता, मनदीप, दिव्या आहूजा, तृप्ति भारद्वाज, नीलम वर्मा, नीरज शर्मा, प्रमोद कुमार, पिंकी चंद्रा, नवीन राणा, मनीष जैन, पुशकर सिंह नेगी, मीनाक्षी, पवन कुमार, नीति अरोरा, कुँवर आनंद सिंह, वंदना अरोरा, संदीप सहरावत, शिव शंकर, आनंद श्रीवास्तव, विजय कुमार गुप्ता, सुनील यादव एवं भाई मोनू राजपूत ने आयोजन को सफल बनाने में ने अपना योगदान दिया।