Farmers Protest Day 3: किसानों के प्रदर्शन का आज गुरुवार (15 फरवरी) को तीसरा दिन है. केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच आज चंडीगढ़ में शाम 5 बजे बातचीत होनी है. इन सब के बीच भारतीय किसान यूनियन उग्राहां गुट ने किसान आंदोलन को सपोर्ट करते हुए पंजाब में रेल रोको आंदोलन का ऐलान कर दिया.
वहीं, शुक्रवार (16 फरवरी) को संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर समिति को मिलाकर 26 संगठनों ने भारत बंद की कॉल की है. केंद्रीय ट्रेड यूनियन इसमें शामिल रहेंगी. दिन के समय भारत बंद के अलावा, किसान दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक देश भर में मुख्य सड़कों पर बड़े पैमाने पर चक्का जाम में शामिल होंगे.
इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने गुरुवार (15 फरवरी) को 11 बजे एक आपात बैठक बुलाई है. ये बैठक केंद्रीय कार्यालय (चढ़ूनी गांव) में संगठन के पदाधिकारियों के साथ होगी जिसकी अध्यक्षता गुरनाम चढ़ूनी करेंगे. मीटिंग में आंदोलन की मौजूदा स्थिति पर विचार विमर्श के साथ-साथ आगामी रणनीति बनाई जाएगी.