पंजाब और हरियाणा के बीच स्थित खनौरी बॉर्डर पर बुधवार को एक किसान की मौत होने की ख़बर आई है.
किसान संगठनों के साथ – साथ एक सरकारी डॉक्टर की ओर से भी इस मौत की पुष्टि की गयी है.
हालांकि, हरियाणा पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी करते हुए कहा है कि ‘किसान आंदोलन में किसी भी किसान की मौत नहीं हुई है. यह मात्र एक अफवाह है.’
वहीं, शंभू बॉर्डर पर बुधवार दोपहर सुरक्षाबलों की ओर से किसानों पर आँसू गैस के गोले दागे गए हैं. मौके से आई तस्वीरों में हर जगह धुआँ और अफ़रा-तफ़री का माहौल देखा जा सकता है.
प्रदर्शनकारी की गोली लगने से मौत
किसान नेताओं का कहना है कि पंजाब हरियाणा की सीमा पर स्थित खनौरी बॉर्डर पर एक किसान की कथित तौर पर गोली लगने से मौत हो गई है.